Breast Cancer : रिसर्च में हुआ खुलासा,भारत में हर 4 मिनट पर एक महिला को ब्रेस्ट कैंसर की चलता है पता

Breast Cancer : दुनियाभर में केंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उन्हीं में से एक है ब्रेस्ट केंसर. ब्रेस्ट केंसर एक ऐसा केंसर है जो खासकर महिलाओं के ब्रेस्ट में होता है

Breast Cancer : दुनियाभर में केंसर के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उन्हीं में से एक है ब्रेस्ट केंसर. ब्रेस्ट केंसर एक ऐसा केंसर है जो खासकर महिलाओं के ब्रेस्ट में होता है और यह दुनियाभर की महिलाओं में सबसे आम प्रकार का केंसर है. 

यह कहना काफी मुश्किल है कि आखिर ब्रेस्ट केंसर होने की मुख्य वजह क्या है. लेकिन कई रिसर्च में यह पाया गया कि इसके होने की वजह है गलत खान - पान. साथ ही पीछे का कारण - बढ़ती उम्र, जैनेटिक, मोटापा, धूम्रपान, ज्यादा शराब पीना, बच्चे न पैदा करना, या अधिक उम्र में बच्चे पैदा करना शामिल होता है. 
इसके लक्ष्णों की बात करें तो वह हैं जैसे - ब्रेस्ट में गांठ पड़ना, ब्रेस्ट के साइज में बदलाव होना , ब्रेस्ट के चारों तरफ दर्द होना, ब्रेस्ट में वाइट पानी निकलना, स्किन में बदलाव होना, यह तमाम लक्ष्ण शामिल हैं. एक शोध के अनुसार भारत में हर 4 मिनट में एक महिला को ब्रेस्ट केंसर की बीमारी का पता चलता है.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो