साल 2024 में बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई शादियां हुईं और इन शादियों के साथ ही एक से बढ़कर एक खूबसूरत ब्राइडल लुक्स देखने को मिले. इस साल की खास बात यह रही कि कई सेलेब्स ने अपनी शादी में कुछ अलग और ट्रेंडिंग लुक अपनाए, जो सोशल मीडिया और फैशन सर्कल्स में काफी चर्चित रहे. आइए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने 2024 में सबसे शानदार ब्राइडल लुक्स दिए.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला ने हाल ही में साउथ एक्टर नागा चैतन्य से शादी की. उनकी शादी में उनके ब्राइडल लुक ने सबका ध्यान खींचा. शोभिता ने एक पारंपरिक गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी, जो साउथ इंडियन शादी की पहचान मानी जाती है. इसके साथ उन्होंने गोल्डन ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी, जो उनके लुक को और भी खास बना रही थी. उनका यह लुक साउथ इंडियन कल्चर को बखूबी दर्शाता था.
अदिति राव हैदरी ने कुछ समय पहले एक्टर सिद्धार्थ से शादी की और उनके दो ब्राइडल लुक्स ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. पहले लुक में उन्होंने गोल्डन और आइवरी कलर का साउथ इंडियन लहंगा पहना, जो बेहद रॉयल और क्लासी था. वहीं दूसरे फंक्शन में उन्होंने सब्यसाची का लाल रंग का लहंगा पहना और इस पर कुंदन ज्वेलरी के साथ अपना लुक पूरा किया. अदिति का यह ब्राइडल लुक बेहद ही एलिगेंट और स्टाइलिश था.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी में ब्राइडल लुक को बहुत ही सिंपल और एलीगेंट रखा. उन्होंने हैवी लहंगे की बजाय लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी, जिसमें गोल्डन कलर का जरी वर्क था. इसके साथ उन्होंने एमराल्ड ज्वेलरी पहनी थी, जो उनके लुक को और भी खास बना रही थी. सोनाक्षी का यह लुक सादगी और स्टाइल का बेहतरीन मेल था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने 21 फरवरी को एक्टर जैकी भगनानी से शादी की. रकुल ने अपनी शादी में एक खूबसूरत पेस्टल कलर का फ्लोरल प्रिंट 3D डिजाइन का लहंगा पहना. इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज और हैवी कुंदन ज्वेलरी पहनी, जिससे उनका लुक और भी शानदार बन गया. रकुल का यह ब्राइडल लुक फेशनेबल और मॉडर्न था, जो आजकल के युवाओं को बेहद पसंद आया.
राधिका मर्चेंट, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बहू, अपनी शादी में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही थीं. राधिका ने अपनी शादी में व्हाइट और गोल्डन कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना, जिसमें रेड कलर का बॉर्डर था. इसके साथ उन्होंने एक रेड कलर की चुन्नी भी पहनी. उनका ब्राइडल लुक बेहद ही आकर्षक था और उनकी बहन की शादी की ज्वेलरी पहनने से उन्होंने एक खूबसूरत भावनात्मक पहलू भी दर्शाया. पोलकी ज्वेलरी में वह बेहद सुंदर लग रही थीं. राधिका का यह लुक एक परफेक्ट फ्यूजन था पारंपरिक और मॉडर्न फैशन का.
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, जो अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, ने भी इस साल एक खास ब्राइडल लुक चुना. कीर्ति ने अपने ब्राइडल लुक में एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय साड़ी पहनी, जो सोने और सिल्वर वर्क से सजी हुई थी. इसके साथ उन्होंने खूबसूरत गोल्ड ज्वेलरी और मांग टीका पहना, जो उनके लुक को और भी रॉयल बना रहा था. कीर्ति का यह ब्राइडल लुक दक्षिण भारतीय शादी की खूबसूरती को पूरी तरह से दर्शाता था और उन्होंने अपने लुक के जरिए एक क्लासिक और एलीगेंट स्टाइल अपनाया था.
2024 में ये सेलेब्स अपने ब्राइडल लुक्स से फैशन वर्ल्ड में तहलका मचाने में सफल रहे. हर एक का लुक कुछ खास था और यह साबित करता है कि शादी का लुक सिर्फ एक आउटफिट नहीं, बल्कि एक स्टेटमेंट है. इन ब्राइडल लुक्स ने न केवल फैशन ट्रेंड्स सेट किए बल्कि उन लड़कियों के लिए भी एक प्रेरणा बन गए जो अपनी शादी के दिन परफेक्ट और खूबसूरत दिखना चाहती हैं.