बिजी लाइफस्टाइल के बीच नहीं मिल रहा एक्सरसाइज का टाइम? फिट रहने के लिए बस कर लें ये काम

Stay fit without gym: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक्सरसाइज के लिए समय निकालना आसान नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ एक आदत अपनाकर भी आप फिट रह सकते हैं? अगर आपके पास जिम जाने या वर्कआउट का समय नहीं है, तो बस अपनी रोजमर्रा की लाइफस्टाइल में यह छोटा सा बदलाव करें और स्वस्थ रहें.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Stay fit without gym: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खुद के लिए वक्त निकालना मुश्किल हो गया है. खासतौर पर जब बात एक्सरसाइज की हो, तो ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि उनके पास टाइम नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिट रहने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाने की जरूरत नहीं है? अगर आप रोजमर्रा की एक सामान्य गतिविधि को सही तरीके से करते हैं, तो बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के भी स्वस्थ रह सकते हैं.

अगर आप बहुत व्यस्त हैं और जिम या एक्सरसाइज का समय नहीं निकाल पाते, तो पैदल चलने की आदत डालें. विशेषज्ञों के अनुसार, रोजाना कम से कम 30 मिनट पैदल चलना शरीर को फिट और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है. ऑफिस जाते समय, बाजार में खरीदारी करते वक्त या फोन पर बात करते हुए भी आप इस आदत को अपना सकते हैं.

छोटी-छोटी गतिविधियों से करें शुरुआत

अगर लंबे समय तक वर्कआउट करना आपके लिए संभव नहीं है, तो छोटी-छोटी गतिविधियों को अपनाकर भी खुद को एक्टिव रख सकते हैं. जैसे, कार पार्किंग थोड़ी दूर करें ताकि पैदल चलना पड़े, हर घंटे कुर्सी से उठकर थोड़ी देर टहलें और घर में हल्के-फुल्के स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करें.

सीढ़ियों का करें इस्तेमाल

अगर आप लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हैं, तो यह भी एक बेहतरीन एक्सरसाइज हो सकती है. इससे न केवल आपके पैर और मांसपेशियां मजबूत होती हैं, बल्कि कैलोरी बर्न करने में भी मदद मिलती है.

चलते-फिरते रहें 

शारीरिक गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं. घर का काम खुद करें, बच्चों के साथ खेलें, ऑफिस में ब्रेक के दौरान टहलें और लंच के बाद हल्की वॉक करें. ये छोटे-छोटे बदलाव आपको बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के फिट रखने में मदद करेंगे.

calender
22 March 2025, 09:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो