Curry Leaves: करी के हरे पत्ते कई औषधिय गुणों से भरपूर होते हैं. खाने का स्वाद बढ़ाने स्कीन पर यूज, पेट के लिए व अन्य प्रकार की समस्याओं के लिए करी पत्ता काफी लाभदायक होता है. करी पत्ता को आप किसी भी सब्जी में डाल सकते हैं इतना ही नहीं यह सब्जियों को टेस्ट बढ़ा देता है जिसकी वजह से लोग इसे हर तरह की सब्जी में डालते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जब करी पत्ते का पौधा घर में लगाते तो हैं लेकिन वह अधिक दिन तक चल नहीं पाता है जिसकी वजह से लोग परेशान रहते हैं.
अक्सर लोगों को पौधे के बारे में जानकारी कम होती है जिसकी वजह से वह पौधे को हरा–भरा नहीं रख पाते हैं. याद रहे है कि यदि आप घर में किसी भी तरह का पौधा लगा रहे हैं तो सबसे जरूरी है उसमें ठीक प्रकार से खाज डालना खाद मौसम को देखकर ही डालनी चाहिए.
इसके साथ ही सर्दियों के मौसम में करी पत्ते का डोरमेंसी पीरियड चलता है. इस समय पर पौधे में फर्टिलाइजर डालेंगे तो पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं.
यदि आपके घर में काफी समय से करी पत्ता लगा हुआ है और वह अचानक से सूख गया है . तो घबराए नहीं, करी पत्ते के पौधो में निकलने वाले फूल की वजह से करी पत्ते की ग्रोथ रुक जाती है. जिससे पौधा सूखने लगता है. इसके आप फूलों को काटकर पौधे की प्रूनिंग करें. ऐसा करने से करी पत्ते की शाखाएं नई निकलने लगेंगी. First Updated : Saturday, 28 October 2023