Daughters Day Wishes: इन खूबसूरत संदेशों की मदद से अपनी लाडली को करें विश

Daughters Day Wishes: आज 24 सितंबर, बेटी दिवस (Daughters Day) के इस खास दिन पर अपनी बेटी के साथ समय बिताएं. उसके लिए कोई भेंट लें और उसका दिन खास बनाएं.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Daughters Day Wishes: बेटी भगवान का दिया हुआ उपहार होता है. जिसकी एक हंसी से पूरा घर खुशियों से भर जाता है. इसलिए बेटी हर पिता की लाडली होती है. जिसको वह एक राजकुमारी की तरह प्यार करते हैं और बड़े ही नाज़ों से पालते हैं. बेटी को लक्ष्मी का रुप माना जात है. ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में बेटी खुश रहती है वहां कभी धन की कमी नहीं रहती. 

आज 24 सितंबर, बेटी दिवस (Daughters Day) के इस खास दिन पर अपनी बेटी के साथ समय बिताएं. उसके लिए कोई भेंट लें और उसका दिन खास बनाएं. जिसमें आपकी मदद करेंगे बेटी दिवस के यह खास संदेश जिसने उसका दिन और भी खूबसूरत बन जाएगा और यह संदेश आपके प्रेम को बेटी के सामने जाहिर करने में मदद भी करेगें. 

1. क्या लिखूं की वो परियोो का रुप होती है.

यह कड़कती सर्दियों में सुहानी धूप होती है.

2. एक पिता के लिए बेटी उसका दिल होती है,
जिसके पैर होते हैं और जो दुनिया में घूमती है.

3. जो छूकर घर को सोना कर दे,
सबका आंगन खुशियों से भर दे,
ईश्वर की सबसे प्यारा तोहफा,
हर किसी की किस्मत में नहीं होता,
छोटे - छोटे पैरों से जब घर में यह आती है,
हर घर का कोना - कोना खुशियों से भरज जाती है,
कुछ इस तरह बेटियां हमारी जिंदगी में आती हैं.

4. बेटियाँ धरती पर पपरंग की तरह होती हैं, 
जो आपकी ज़िन्दगी में रंग, उत्साह और ध्यान ला सकती हैं,
 आपकी बेटी आपकी सीख और आपकी कल्पना का मूल्यांकन करती है.

5. बेटियां सब के मुकद्दर में कहां होती हैं,
घर खुदा को जब पसंद आता है, बस वहां बेटियां होती हैं.

याद रखें, बेटियां एक आशीर्वाद और प्यार और ताकत का प्रतीक हैं. डॉटर्स डे पर उनकी सराहना करें और जश्न मनाएं.

calender
24 September 2023, 09:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो