दिसंबर में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो ये गर्म डेस्टिनेशन हैं बेस्ट ऑप्शन, देखें लिस्ट
December Trip Plan: दिसंबर का महीना छुट्टियों और घूमने-फिरने का सबसे खास समय होता है. ठंड के इस मौसम में अगर आप गर्माहट भरी जगहों की सैर करना चाहते हैं, तो भारत में कई ऐसे डेस्टिनेशन हैं, जहां सर्दियों का एहसास नहीं होता. ये जगहें न केवल मौसम के लिहाज से शानदार हैं, बल्कि यहां आपको रोमांचक अनुभव और प्राकृतिक खूबसूरती का भी आनंद मिलेगा.
December Trip Plan: सर्दियों का मौसम घूमने-फिरने के लिए सबसे खास माना जाता है. दिसंबर में बच्चों की छुट्टियां भी होती हैं, ऐसे में फैमिली या दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करना एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है. अगर आप ठंडी हवाओं से बचते हुए किसी गर्म जगह पर छुट्टियां मनाने की सोच रहे हैं, तो ये डेस्टिनेशन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन खास जगहों के बारे में.
दिसंबर में इन गर्म डेस्टिनेशनों की सैर आपको ठंड से राहत दिलाने के साथ-साथ एक यादगार अनुभव देगी. फैमिली हो या दोस्त, इन जगहों पर आप आराम और मजे का परफेक्ट कॉम्बिनेशन पा सकते हैं. इस बार अपनी सर्दियों की छुट्टियों को खास बनाने के लिए इन जगहों पर ट्रिप जरूर प्लान करें.
गोवा
अगर आप समुद्र किनारे छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो गोवा दिसंबर के लिए सबसे सही विकल्प है. यहां का तापमान 21°C से 32°C तक रहता है, जिससे ठंड का एहसास नहीं होता. गोवा में आप बीच पर समय बिताने के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स, नाइटलाइफ और चर्चों की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं.
जैसलमेर
राजस्थान की रेत पर सर्दियों का मजा लेना हो, तो जैसलमेर का रुख करें। यहां का तापमान दिसंबर में 20°C से 30°C के बीच रहता है. जैसलमेर फोर्ट, पटवों की हवेली, तनोट माता मंदिर और गदिसर झील जैसे स्थान आपकी यात्रा को यादगार बना सकते हैं.
गोकर्ण
गोकर्ण, कर्नाटक का एक छोटा लेकिन खूबसूरत समुद्री किनारा है. दिसंबर में यहां का तापमान 22°C से 34°C के बीच रहता है. यह जगह बीच लवर्स और धार्मिक पर्यटकों के लिए परफेक्ट है. यहां आप शांत बीच का मजा लेने के साथ-साथ महाबलेश्वर मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद भी ले सकते हैं.
रन ऑफ कच्छ गुजरात
दिसंबर में गुजरात का रन ऑफ कच्छ आपके घूमने के लिए एक अद्भुत अनुभव हो सकता है. यहां का रण उत्सव दिसंबर में अपने चरम पर होता है. सफेद रेगिस्तान, ऊंट की सवारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां के मुख्य आकर्षण हैं.
कोवलम, केरल
अगर आप दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं, तो कोवलम एक शानदार डेस्टिनेशन है. यहां के खूबसूरत समुद्र तट और आयुर्वेदिक मसाज सर्दियों में आपको तरोताजा कर देंगे. यहां का तापमान भी इस मौसम में आरामदायक रहता है.
मुंबई
दिसंबर के महीने में मुंबई की हल्की ठंड और समुद्र के किनारे का माहौल आपकी यात्रा को खास बना सकता है. यहां गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, जुहू बीच और फिल्म सिटी जैसी जगहें घूमने लायक हैं.