Dengue: देशभर में बढ़ रहे डेंगू के मामले, घर से मच्छरों को दूर रखने में मददगार घरेलू नुस्खे
Dengue: मच्छरों के काटने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. जो कि जानलेवा साबित हो सकती हैं, इसके लिए मच्छरों को अपने घरों से बाहर ही रखें. आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिससे आपका घर मच्छरों से फ्री हो जाएगा.
लहसुन
अपने किचन से लहसुन की 3-4 कलियां लेकर उसे छीलकर कर पानी में उबाल लें. अब इस एक बोतल में भरकर पूरे घर में स्प्रे करें. लहसुन की गंध मच्छरों को पसंद नहीं होती, इसलिए वे इससे दूर भागते हैं.
नींबू
कुछ नींबू को बीच ले काट कर आधा कर लें और उसमें लौंग खोंस दें जिसको घर में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रख दें. मच्छरों को खट्टी चीजों की गंध नहीं पसंद होती है.
असेंशियल ऑइल
असेंशियल ऑइल- लैवेन्डर ऑइल, सिनेमन ऑइल, टी ट्री ऑइल, लेमन यूक्लिपटस ऑइल जैसे असेंशियल ऑइल के इस्तेमाल से मच्छर घर में नहीं आते हैं. इंसान को इनकी महक अच्छी लगती है लेकिन मच्छरों को ये पसंद नहीं होती.
कपूर
कपूर मच्छरों को घर से दूर रखने में मदद करता है. इसकी महक से भी मच्छर दूर भागते हैं. इसके लिए आप घर के दरवाजे बंद कर कपूर को जला दें बर्तन में पानी के साथ कपूर रख सकते हैं.
सिट्रोनेला
मच्छरों की परेशानी सिट्रोनेला से भी खत्म कर सकते हैं. ये कैण्डल लेमनग्रास ऑइल से बना होती है, जिसकी गंध मॉस्किटो रिपेलेंट का काम करती है. इसे आप खिड़की और बालकनी में जला सकते हैं.