Delhi-NCR में बारिश के बाद Dengue को Denv 2 Strain डरा रहा
दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में डेंगू का डंक बेकाबू हो गया है. तीन मरीजों की डेंगू से पिछले चार दिनों में मौत हो गई.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद डेंगू का खतरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाने को तैयार है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में डेंगू का डंक बेकाबू हो गया है. तीन मरीजों की डेंगू से पिछले चार दिनों में मौत हो गई. डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच टेंशन वाली बात ये है डेन-2 स्ट्रेन के कई केस सामने आए हैं. डेन-2 स्ट्रेन को घातक माना जाता है.
दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों डेंगू पैर पसार रहा है. डेंगू के चार अलग-अलग स्ट्रेन होते हैं. डेंगू (डेन-1, डेन-2, डेन-3 और डेन-4) अलग-अलग स्ट्रेन होते हैं.