Kidney Failure: किडनी खराब होने का संकेत हो सकती हैं पेट में हुई गड़बड़ियां, कैसे करें पहचान?
Kidney Failure: किसी भी बामारी के होने से पहले उसके संकेत हमको मिलने लगते हैं. इन संकेतों को कभी कभी हम नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जिसके गंभीर परिणाम होते हैं.
हाइलाइट
- स्किन में लगातार खुजली का होना
- झागदार पेशाब का आना
kidney failure: बदलते लाइफस्टाइल में शरीर में अलग अलग तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं. इन दिनों किडनी की बीमारी के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. किडनी खराब होने से पहले कुछ शरीर में इसके संकेत नज़र आने लगते हैं. हालांकि शुरुआत में इससे जुड़े कुछ भी लक्षण सामने नहीं आते हैं लेकिन शरीर में कुछ ऐसे बदलाव होते हैं जो इस बीमारी के संकेत दे सकते हैं.
थकान बनी रहना
अगर किडनी फेल हो जाती है तो इससे खून में टॉक्सिन्स जमा होने शुरु होने लगते हैं. जिससे इससे ग्रस्त लोगों को बहुत जल्दी थकान का एहसास होने लगता है. इसके साथ ही ज़रा सा काम करने से भी कमजोरी होने लगती है.
नींद बहुत कम आना
किडनी खराब होने के बाद वो ब्लड को फिल्टर नहीं कर पाती है, जिससे बॉडी के अंदर जो बी गंदगी होती है वो शरीर में अंदर ही रह जाती है. इसकी वजह से नींद नहीं आती है, मोटापा बढ़ने लगता है.
स्किन में खुजली का होना
किडनी में किसी भी तरह की परेशानी के होने से उसमें मिनरल्स की कमी होने लगती है. जिसके साथ त्वचा पर खुजली की समस्या पैदा हो जाती है.
जल्दी-जल्दी पेशाब का आना
किडनी में किसी भी तरह की कमी का असर दिखने लगता है. अगर आपको ज़्यादा पेशाब आ रहा है तो ये भी किजनी फेल होने का एक संकेत हो सकता है.
पेशाब में खून का आना
किडनी काकाम होता है यूरीन को फिल्टर करना. इसका काम खून से पानी को अलग करने का होता है. वहीं जब टॉयलेट में खून आने लगे तो समझ जाइये कि किडनी में किसी करह की कोई परेशानी आ रही है.
झागदार पेशाब का आना
झागदार यूरिन का आना भी किडनी डैमेज होने का संकेत होता है. यूरिन में जब झाग आने लगे तो समझ जाइये कि इसमें प्रोटीन मौजूद है.