Diwali Sweets 2023: दिवाली आने में ज्यादा समय नहीं है, ऐसे में जहां देखों बाजारों में कई सारी मिठाईयां देखने को मिल जाती हैं जिनको देख लोगों के मुंह में पानी आने लगता है. लेकिन यह बात भी 100 प्रतिशत सही है कि बाजारों की मिठाईयों के मुकाबले घर की बनी मिठाईयां काफी ज्यादा टोस्टी होती हैं. चाहे वह काजू कतली हो या फिर रसगुल्ले. अगर आप भी इस दिवाली कुछ नया करना चाहते हैं तो घर की टेस्टी और हेल्दी मिठाईयों को बनाकर अपने घर वालों और मेहमानों को खुश कर दें. इससे घर में आपकी वाह - वाही तो होगी ही साथ की साथ आप मिठाईयों पर होने वाले खर्चे को भी कम कर सकते हैं -
1. गुलाब जामुन-
यह एक मशहूर दिवाली मिठाई है जो बादाम से बनाई जाती है और चाशनी में डिप की जाती है.
2. काजू कतली-
यह मिठाई काजू, चीनी और घी से बनाई जाती है और दिवाली पर बहुत पसंद की जाती है.
3. बर्फी-
विभिन्न अनाज, नट से बनाई जाने वाली बर्फी बहुत ही लोकप्रिय मिठाई है.
4. जलेबी-
यह मिठाई झटपट और आसानी से तैयार की जा सकती है और दिवाली में बहुत पसंद की जाती है.
5. शाहीतुकड़ा-
यह मिठाई मलाई, चाशनी, नट और ब्रेड से बनाई जाती है और दिवाली पर खास रूप से बनाई जाती है.
6. रसगुल्ला-
यह दिवाली की खास मिठाई नहीं है, लेकिन इसे लोग दिवाली की सफलता का प्रतीक मानते हैं और इसे बहुत खुशी के साथ बांटते हैं.
अधिक मिठाइयों की रेसिपी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइटों और रसोई व अनुभवी वाणिज्यिक किचन सुप्लायर के माध्यम से बनें मिठाई वीडियो देख सकते हैं. First Updated : Sunday, 03 September 2023