क्या सच में बासी लार लगाने से सही हो जाते हैं पिंपल्स? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Morning saliva for Pimples: कई लोगों का मानना है कि सुबह की बासी लार को पिंपल्स पर लगाने से उन्हें जल्दी ठीक किया जा सकता है. कहा जाता है कि इसमें मौजूद एंजाइम्स और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं. लेकिन क्या यह वाकई असरदार उपाय है या सिर्फ एक मिथक? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Morning saliva for Pimples: पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के घरेलू उपाय अपनाते हैं. इन्हीं में से एक है सुबह उठकर बिना कुल्ला किए बासी लार को उनपर लगाना. कहा जाता है कि इसमें मौजूद एंजाइम्स और बैक्टीरिया-रोधी गुण त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं. लेकिन क्या यह सच में असरदार है, या फिर यह सिर्फ एक मिथक है? इस पर हमने एक्सपर्ट्स से बात की, जिनका कहना है कि बासी लार के फायदे और नुकसान दोनों हो सकते हैं.

ब्यूटी और हेल्थ से जुड़े कई लोग इस घरेलू उपाय की सराहना करते हैं, तो कुछ इसे वैज्ञानिक दृष्टि से गलत बताते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि बासी लार से पिंपल्स ठीक होते हैं या नहीं और अगर होते भी हैं, तो यह तरीका कितना सुरक्षित है. आइए विस्तार से जानते हैं.

बासी लार में होते हैं कई गुण

एक्सपर्ट्स की माने तो,  हमारी लार में लाइसोजाइम (Lysozyme) नाम का एंजाइम होता है, जो बैक्टीरिया को खत्म करने में सहायक होता है. सुबह की लार में यह तत्व अधिक सक्रिय रहता है, जिससे त्वचा पर लगाने से बैक्टीरियल संक्रमण को कम करने में मदद मिल सकती है. इसके अलावा, लार में हल्की एसिडिटी होती है, जो त्वचा के पीएच बैलेंस को बनाए रखने में मदद कर सकती है.

क्या है इसकी सच्चाई?

कुछ लोगों को बासी लार लगाने से हल्का सुधार महसूस हो सकता है, लेकिन इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि यह पिंपल्स को पूरी तरह खत्म कर सकता है. स्किन एकस्पर्ट्स का मानना है कि अगर पिंपल्स हार्मोनल बदलाव, ऑयली स्किन या बैक्टीरिया की वजह से होते हैं, तो केवल लार लगाने से इसका स्थायी समाधान नहीं मिलेगा. इसके बजाय, स्किन केयर रूटीन और सही खानपान पर ध्यान देना जरूरी है.

हो सकते हैं साइड इफेक्ट्स

हालांकि, बासी लार में प्राकृतिक एंजाइम्स होते हैं, लेकिन यह हर किसी की त्वचा के लिए अनुकूल नहीं होती. संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को इससे एलर्जी, जलन या लालिमा हो सकती है. इसके अलावा, अगर लार में मौजूद बैक्टीरिया संक्रमणकारी होते हैं, तो यह समस्या को बढ़ा भी सकते हैं. इसलिए, बिना डॉक्टर की सलाह के इसे अपनाने से बचना चाहिए.

क्या कहते हैं स्किन एक्सपर्ट्स

अगर आप पिंपल्स से परेशान हैं, तो त्वचा की सफाई पर विशेष ध्यान दें. रोजाना दो बार फेस वॉश करें, हाइड्रेटेड रहें और ऑयली फूड से बचें. इसके अलावा, नीम, हल्दी और ऐलोवेरा जैसे प्राकृतिक उपाय अधिक सुरक्षित और असरदार हो सकते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, बासी लार का असर व्यक्ति की त्वचा के प्रकार पर निर्भर करता है, लेकिन इसे किसी स्थायी उपचार के रूप में अपनाना सही नहीं होगा.

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
27 March 2025, 02:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो