Dussehra 2023: देश में इन शहरों में होता है रावण दहन का सबसे बड़ा आयोजन, जानें क्या है खासियत

Dussehra 2023: आज विजयदशमी का त्योहार पूरे देशभर में मनाया जा रहा है साथ ही मैसूर से दिल्ली तक भारत के इन शहरों में रावण दहन आयोजन किया जाता है.

calender

Dussehra 2023: आज देशभर में दशहरा की धूम मची हुई है. इस खास मौके पर लोग रावण दहन आयोजन में दूर-दूर लोग शामिल होने आते हैं. दशहरा का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, नवरात्रि के अगले दिन की दशहरा की शुरुआत हो जाती है. भारत में इस दिन रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए जाते हैं और फिर उसका दहन किया जाता है, वैसे तो पूरे भारत में दशहरा का त्योहार काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है लेकिन कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां पर काफी बड़े अंदाज में सेलिब्रेट किया जाता है.

आप भी हो सकते हैं इन आयोजन में शामिल 

दिल्ली

दिल्ली का लाल किला मैदान दशहरा देखने के लिए अच्छी जगहों में से एक है. रावण दहन इसी भव्य उत्सव का एक हिस्सा है यहां पर रावण और उसके दोनों भाई मेघनाथ और कुंभकरण के काफी ऊंचे पुतले बानकर उन्हें जलाया जाता है. दिल्ली में होने वाले इस रावण दहन को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

मैसूर

हर साल कर्नाटक के मैसूर पैलेस में दशहरा पर बेहद ही खास आयोजन किया जाता है यह भारत के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है. दशहरा के दौरान यहां मुख्य पैलेस को काफी खूबसूरत अंदाज में सजाया जाता है. इस दौरान पूरा पैलेस रोशनी से जगमगाता है. इसके अलावा यहां पर काफी खास अंदाज के साथ रावण दहन भी किया जाता है. जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी जाते हैं.

वाराणसी

जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि वाराणसी गंगा तट पर स्थित एक प्राचीन शहर है यहां रावण दहन रामलीला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यहां रहने वाले लोगों के लिए यह काफी बड़ा त्योहार है. जिसे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. यहां रामलीला के दौरान अयोध्या, लंका और अशोक वाटिका के दृश्य को बनाया जाता है. यहां भी हर साल लोग भारी संख्या में दशहरा सेलिब्रेट करने आते हैं. First Updated : Wednesday, 25 October 2023