भारत में लोग बहुत ही धूमधाम के साथ दशहरा का पर्व मनाते हैं. इस दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है देश में दूर –दूर से लोग दशहरा का उत्सव देखने आते हैं.
कुल्लू में दशहरा का उत्सव कई दिनों तक देखा जाता है. यहां इस खास मौके पर जुलूस भी निकाला जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद होती है.
गुजरात में दशहरा का पावन त्योहार काफी अनोखा मनाया जाता है यहां दशहरे के दिन राम रावण की सेना युद्ध होती है. यह देखने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ होती है.
दिल्ली में भी दशहरा का त्योहार काफी अच्छा मनाया जाता है वहां पर विजयादशमी के असर पर कई जगहों पर राम लीला का आयोजन होता है. जहां पर देखने जा सकते हैं.
पंजाब में भी दशहरा बहुत ही शानदार मनाया जाता है. विजयादशमी के दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है.
नवरात्र की पूजा हो या दशहरा ये पर्व कोलकाता में बहुत धूमदाम के साथ मनाए जाते हैं. दशहरा के दिन पंडालों को सजाया जाता है.