Dussehra Special Tips: आप भी कर रहे हैं दशहर देखने का प्लान तो जाएं इन जगहों पर घूमने

Dussehra Special Tips: दशहरा भारत के प्रमुक त्योहारों में से एक माना जाता है. इसे हर साल लोग बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाते हैं साथ ही इस बार 24 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है.

calender
1/6

Dussehra Special Tips

भारत में लोग बहुत ही धूमधाम के साथ दशहरा का पर्व मनाते हैं. इस दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है देश में दूर –दूर से लोग दशहरा का उत्सव देखने आते हैं.

2/6

कुल्लू में दशहरा

कुल्लू में दशहरा का उत्सव कई दिनों तक देखा जाता है. यहां इस खास मौके पर जुलूस भी निकाला जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद होती है.

3/6

में दशहरा का पावन त्योहार काफी अनोखा

गुजरात में दशहरा का पावन त्योहार काफी अनोखा मनाया जाता है यहां दशहरे के दिन राम रावण की सेना युद्ध होती है. यह देखने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ होती है.

4/6

दिल्ली में भी दशहरा

दिल्ली में भी दशहरा का त्योहार काफी अच्छा मनाया जाता है वहां पर विजयादशमी के असर पर कई जगहों पर राम लीला का आयोजन होता है. जहां पर देखने जा सकते हैं.

5/6

पंजाब

पंजाब में भी दशहरा बहुत ही शानदार मनाया जाता है. विजयादशमी के दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है.

6/6

नवरात्र

नवरात्र की पूजा हो या दशहरा ये पर्व कोलकाता में बहुत धूमदाम के साथ मनाए जाते हैं. दशहरा के दिन पंडालों को सजाया जाता है.