score Card

Earth Day 2025: 22 अप्रैल क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व

Earth Day 2025: हर साल 22 अप्रैल को विश्वभर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. यह दिन 1970 में शुरू हुए एक छोटे से आंदोलन की याद दिलाता है, जो अब एक वैश्विक पहल बन चुका है. साल 2025 में इसकी थीम है 'हमारी शक्ति, हमारा ग्रह'.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Earth Day 2025: हर साल 22 अप्रैल को पूरी दुनिया में 'विश्व पृथ्वी दिवस' या 'अंतर्राष्ट्रीय मदर अर्थ डे' के रूप में मनाया जाता है. यह दिन पर्यावरणीय संतुलन, पृथ्वी की सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन को लेकर जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशेष रूप से मनाया जाता है. इस साल पृथ्वी दिवस की थीम है 'हमारी शक्ति, हमारा ग्रह' (Our Power, Our Planet). ये पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयासों की अहमियत को रेखांकित करती है.

जलवायु संकट के इस दौर में पृथ्वी दिवस की प्रासंगिकता और भी अधिक बढ़ गई है. यह दिवस न केवल पर्यावरणीय चुनौतियों पर प्रकाश डालता है, बल्कि आम जनमानस को सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करता है. छोटे से शुरू हुआ यह आंदोलन आज वैश्विक स्तर पर एक सशक्त मंच बन चुका है, जो हर व्यक्ति को पृथ्वी के लिए कुछ करने का संकल्प दिलाता है.

कब और क्यों हुई शुरुआत?

पृथ्वी दिवस की शुरुआत 1970 में हुई थी, जब यह आधुनिक पर्यावरण आंदोलन के रूप में उभरा. उस समय अमेरिका की जनता पर्यावरणीय मुद्दों को लेकर जागरूक नहीं थी. लेकिन 1962 में रेचेल कार्सन की किताब Silent Spring के प्रकाशन ने जनता में हलचल पैदा कर दी. यह किताब जीवों, पर्यावरण और प्रदूषण व जनस्वास्थ्य के गहरे संबंधों को उजागर करती थी.

इसके बाद अमेरिकी सीनेटर गे लार्ड नेल्सन ने जनवरी 1969 में कैलिफोर्निया में हुए एक बड़े तेल रिसाव से प्रभावित होकर कॉलेजों में 'टीच-इन' आयोजित करने की योजना बनाई. उन्होंने पर्यावरण जागरूकता को छात्र आंदोलनों के साथ जोड़ने की कोशिश की और रिपब्लिकन सांसद पीट मैकक्लॉस्की को अपना सह-अध्यक्ष बनाया.

कब बनाया गया पहला पृथ्वी दिवस

22 अप्रैल 1970 को पहली बार पृथ्वी दिवस मनाया गया, जिसमें करीब 2 करोड़ अमेरिकी नागरिकों ने भाग लिया. इस दिन लोगों ने सड़कों, पार्कों और सभागारों में एकत्र होकर 150 वर्षों की औद्योगिक प्रगति के दुष्परिणामों के खिलाफ आवाज उठाई, जिसने मानव स्वास्थ्य और प्रकृति दोनों को नुकसान पहुंचाया था. यह आंदोलन न केवल राष्ट्रीय मीडिया का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा, बल्कि इसने कई पर्यावरणीय नीतियों के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई.

पृथ्वी दिवस का महत्व

वर्तमान समय में जब जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों की कमी और प्रदूषण की समस्याएं गंभीर होती जा रही हैं, पृथ्वी दिवस का महत्व और भी बढ़ गया है. यह दिन हमें जागरूक करने का कार्य करता है और प्रेरित करता है कि हम अपनी धरती के लिए कुछ करें चाहे वह पेड़ लगाना हो, प्लास्टिक का कम उपयोग करना हो या स्वच्छ ऊर्जा का समर्थन करना हो.

पृथ्वी दिवस 2025 की थीम

इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम 'हमारी शक्ति, हमारा ग्रह' रखी गई है. यह थीम इस बात पर जोर देती है कि असली बदलाव की शक्ति आम जनता में निहित है. यह वर्ष इस आंदोलन की 55वीं वर्षगांठ भी है, जिसमें विश्वभर के लोग एकजुट होकर पर्यावरण के लिए कार्य करेंगे.

calender
22 April 2025, 08:08 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag