Wedding Skin Care: शादी के दिन हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है. इस दिन हर दुल्हन भी चाहती है कि उसका चेहरा निखरा हुआ दिखे. लेकिन निखार लाने के लिए पहले से ही चेहरे का ध्यान रखना पड़ता है. अगर शादी में 1 या 2 महीने बचे हुए हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा. ऐसे में जानते हैं किन चीजों का ध्यान रख कर आप अपने चेहरे पर बेहद सुंदरा सा निखार ला सकती हैं. आइए जानते हैं उन खास टिप्स के बारे में।
क्लेंजिंग- दिन में दो बार चेहरे को हल्के फोम क्लेंजर से धोएं। इससे त्वचा साफ और तेल मुक्त रहेगी.
डबल क्लेंजिंग- रात को सोने से पहले चेहरे को किसी क्लेंजिंग बाम से साफ करें, फिर क्लेंजर से फेश वॉश करें.
टोनिंग- क्लेंजिंग के बाद टोनर से चेहरे को टोन करें, यह त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करता है.
मॉइस्चराइजिंग- दिन में हल्का और रात में गाढ़ा मॉइस्चराइजर लगाएं. यह त्वचा को हाइड्रेट रखेगा.
सनस्क्रीन- घर से बाहर निकलते समय हमेशा सनस्क्रीन लगाए. ये त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान से बचाएगा.
स्क्रब- हफ्ते में एक बार स्क्रब से बॉडी की डेड स्किन सेल्स को हटाएं। इससे त्वचा चमकदार और मुलायम होगी.
आंखों की देखभाल- आंखों के नीचे काले घेरे और सूजन को कम करने के लिए खीरे या आलू के टुकड़े रखें.
पर्याप्त नींद- रोजाना कम से कम 8 घंटे की नींद लें, यह त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी है.
तकिए के कवर- हर हफ्ते तकिए के कवर और चादर बदलें. साथ ही, सिल्क तकिए के कवर का इस्तेमाल करें. इससे बाल खराब नहीं होंगे. First Updated : Sunday, 13 October 2024