Berry Chia Jam Recipe:बरसात के मौसम में खाएं चटपटा और मीठा पुडिंग, घर पर आसानी से करें तैयार

Berry Chia Jam Recipe: बारिश के मौसम में खट्टी-मीठी और चटपटी चीज़े खाने का मन करता है. बारिश के मौसम में अगर आप कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं तो आज आपको बताएंगे घर पर ही एक चटपटी रेसिपी के बारे में.

calender
1/6

Berry Chia Jar Recipe

आज हम आपको बताएंगे चटपटा और मीठा पुडिंग कैसे बनाएं. इस रेसिपी को बेरीलाइसियस चिया पुडिंग कहते हैं. यह बेरी चिया जैम उन लोगों के लिए अच्छा होता है जो चीनी खाना पसंद नहीं करते हैं. इसका टेस्ट बहुत ही ज्यादा शानदार होता है.

2/6

Berry Chia Jam Recipe

इस डिश में खट्टा, मीठा दोनों का टेस्ट आता है. यह सेहत के लिए भी अच्छा है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व होते है. इसलिए इसे खाने से आपके शरीर को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है.

3/6

Berry Chia Jam Recipe

इसको बनाने के लिए सबसे पहले ब्लूबेरी, रास्पबेरी, लाइम जेस्ट और शहद को धोएं और उन सब को पीसकर एक पेस्ट बना लें.

4/6

Berry Chia Jam Recipe:

इसके बाद, एक जार में बेरी के इस पेस्ट को डालें और अच्छी तरह से मिला लें. इसके साथ ही अब इसमें चिया सिड्स को डालकर फूलने दें.

5/6

Berry Chia Jar Recipe:

अब इसको ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें और पुदीने की पत्तियों और जामुन से गार्निश करें. इसके बाद इसको सर्व किया जा सकता है.

6/6

Berry Chia Jar Recipe

इसको अपने मेहमानों को सर्व करें, सभी को पसंद आएगी.