score Card

चींटी नहीं, इस छोटे जानवर से हाथी को लगता है सबसे ज्यादा डर, देखते ही लगता है कांपने

हाथी जंगल का सबसे भारी और ताकतवर जानवर माना जाता है. हालांकि, क्या आपको पता है कि हाथी को भी एक जानवर से डर लगता है? आमतौर पर लोग मानते हैं कि हाथी को चींटी से डर लगता है, लेकिन वास्तव में हाथी मधुमक्खियों से डरता है. जानिए कैसे..

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हाथी को जंगल के सबसे भारी और ताकतवर जानवरों में से एक माना जाता है. जब यह गुस्से में आता है, तो जंगल के सभी छोटे-बड़े जानवर उसे देख कर दूर भाग जाते हैं. हालांकि, क्या आपको पता है कि एक ऐसा जानवर है, जिससे हाथी डरता है? आमतौर पर लोग यह मानते हैं कि हाथी को चींटी से डर लगता है, लेकिन सच में उसे डर होता है मधुमक्खियों से.

 मधुमक्खियों की भनभनाने की आवाज

कुछ शोधों के अनुसार, वैज्ञानिकों ने यह पाया है कि जैसे ही हाथी जंगल में मधुमक्खियों की भनभनाने की आवाज सुनता है, वह तुरंत वहां से भाग खड़ा होता है. यह सुनकर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि मधुमक्खियां हाथियों के लिए खतरनाक हो सकती हैं. वे अपने डंक से हाथी के संवेदनशील हिस्सों जैसे सूंड, आंखों और मुंह को चोट पहुंचा सकती हैं, जिससे हाथी बुरी तरह घायल हो सकता है.

मधुमक्खियों के डंक से हाथी को काफी दर्द होता है. जैसे ही वह इनकी उपस्थिति महसूस करता है, वह डर के मारे भागने लगता है. इसी तरह, अगर किसी चींटी ने हाथी के सूंड में घुसने की कोशिश की, तो हाथी बेकाबू हो जाता है और पागलों की तरह हरकतें करने लगता है. यह वाकई में एक दिलचस्प तथ्य है कि इस विशाल और शक्तिशाली जानवर को भी कुछ छोटे जीवों से खौफ होता है.

calender
09 April 2025, 04:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag