Bollywood Fashion: आलिया भट्ट अपनी अनोखी फैशन चॉइस से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया. मेट गाला में सब्यसाची की शानदार साड़ी पहनकर उन्होंने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारतीय फैशन की धाक जमाई. अंबानी की शादी में उन्होंने सौ साल पुराने पल्लू को अपने लुक का हिस्सा बनाया, जो उनके फैशन सेंस की गहराई को दर्शाता है. अब साल 2025 में भी वह अपने लुक और फैशन सेंस से लोगों को दीवाना बनाती रहेंगी.
अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने अपने स्टाइलिश लुक्स के साथ फैशन जगत में नई ऊंचाइयों को छुआ है. स्वारोवस्की और चैनल जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के साथ काम करते हुए उन्होंने खुद को एक सच्ची स्टाइल आइकन साबित किया. उनके 'कॉल मी बे' लुक ने खासा ध्यान खींचा और उन्हें जेन-जेड फैशन ट्रेंडसेटर का दर्जा दिलाया.
सोनम कपूर
वहीं सोनम कपूर ने अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स से सबको चौंका दिया. डायर एंबेसडर बनने से लेकर अनोखे ब्लाउज़ और साड़ी कॉम्बिनेशन में नजर आने तक, सोनम ने हर मौके पर अपनी अनूठी स्टाइल का परिचय दिया.
ईशान खट्टर
ईशान खट्टर ने स्ट्रीट स्टाइल और क्लासिक एलिगेंस का बेजोड़ मिश्रण पेश किया. उनके स्टाइलिश आउटफिट्स और आकर्षक लुक्स ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे फैशनेबल पुरुषों की सूची में शामिल किया.
शाहरुख खान
शाहरुख खान ने अपने बोल्ड मेन्सवियर चॉइसेज से नई परिभाषा दी है. लंबे बाल, एक्सेसरीज और छाती तक खुली शर्ट के साथ, उन्होंने पुरुषों के फैशन में नया ट्रेंड सेट किया है.
करीना कपूर
बताते चले कि करीना कपूर ने रेड कार्पेट पर हाई-एंड डिजाइनर लुक्स के साथ राज किया. रिया कपूर द्वारा स्टाइल किए गए उनके आर्काइवल लुक्स ने उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में और ऊंचा स्थान दिलाया.