Explainer: साल 2023 की हैरान कर देने वाली अजीबोगरीब तीन डिशेज़, नाम सुनते ही आ जाएगा मुंह में पानी

Explainer: भारत में अनेक प्रकार की शानदार डिश मौजूद हैं जिन्हें लोगों को खाना काफी पसंद है. कई चीजें हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होती हैं तो कई चीजें हमारे लिए नुकसानदायक होती हैं.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • पानी पुरी के अधिकतर लोग दीवाने हैं.
  • साल 2023 में कुछ डिशेज़ ऐसी हैं जिन्हें खूब सर्च किया गया है.

Explainer: देश हो या फिर विदेश डिश तो आपने बहुत खाई होंगी कुछ डिश खाने में टेस्टी लगी होंगी तो वहीं डिश आपको पसंद नहीं आई होंगी, लेकिन साल 2023 में कई ऐसी डिशेज़ हैं जिनका नाम सुनते ही आप हैरान हो जायेंगे. आज कल का युग डिजिटल का युग है जहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग सबसे पहले हाथ में स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट मौजूद है. हर किसी का सोशल मीडिया पर अकाउंट है. 

इस पर आए दिन कुछ न कुछ बात सिचुएशन वायरल होती रहती है. कई बार उस चीज की प्रशंसा की जाती तो कभी उसे जमकर ट्रोल किया जाता है. साल 2023 में कुछ डिशेज़ ऐसी हैं जिन्हें खूब सर्च किया गया है. आइए जानते हैं.

ओरियो पकौड़ा

बीते साल जून के महीने में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक आदमी ओरियो बिस्किट को बेसन के घोल में डुबोकर पकौड़े बनाता दिख रहा था. कुछ लोगों के लिए यह रेसिपी अजीब थी तो वहीं कुछ लोगों को ये रेसिपी काफी पसंद आई जिसके बाद महिलाओं ने इस डिश को बनाना शुरू कर दिया. यह डिश जितनी बनाने में आसान हैं उतनी ही खाने में भी टेस्ट लगती है.

टमाटर वाली आइसक्रीम

आइसक्रीम तो आप ने बहुत खाई होंगी कोई दूध की तो कोई चॉकलेट की लेकिन क्या कभी आप ने टमाटर की आइसक्रीम खाई है. इसका नाम सुनते ही आपको ऐसा लग रहा है होगा कि टमाटर की आइसक्रीम कैसी बन सकती है. इस डिश ने सभी को हैरान कर दिया है. साल 2023 में टमाटर वाली आइक्रीम काफी ट्रेंड में रही. इसका टेस्ट भी बाकी आइसक्रीम के मुकाबले काफी अलग है. इस डिश को 2023 में काफी पसंद किया गया है.?

मैंगो पानी पुरी

पानी पुरी के अधिकतर लोग दीवाने हैं. हर रोज पानी पूरी का लोग टेस्ट लेते हैं. साल 2023 में मैंगो फ्लेवर वाली पानी पुरी लोगों ने काफी पसंद की है. लेकिन इसमें कच्चा आम नहीं बल्कि पके हुए आमों से बना आमरस मिलाया गया. इन गोल-गप्पे में हरी चटनी, प्याज, मूंग, और उसके साथ मीठा आमरस मिलाएं जते हैं, यह पानी पुरी बाकी पानी पूरी से काफी टेस्टी हैं.

calender
26 December 2023, 11:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag