Eye flu: काफी तेजी के साथ फैल रहा है आई फ्लू, क्या हैं इसके लक्षण और बचने के उपाय

Eye flu: वायरल फीवर के साथ आई फ्लू के बढ़ते केसेज लोगों को डरा रहे हैं, यदि आपके किसी घर में किसी भी सदस्यों को इस तरह की समस्या है तो उसे नजर अंदाज न करें.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • देशभर में आई फ्लू के मरीजों की संख्या काफी तेजी के साथ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.

Eye flu: देशभर में आई फ्लू के मरीजों की संख्या काफी तेजी के साथ बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. जिससे लोग काफी डरे हुए हैं. घरों में क के बाद सदस्य इस समस्या का शिकार होता जा रहा है. यह संक्रमण काफी तेजी के साथ लोगों को अपना शिकार बना रहा है.

अधिकतर इस वायरस के शिकार दिल्ली एनसीआर के लोग हो रहे हैं दिन-प्रतिदिन लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. आई फ्लू एक तेजी से फैलने वाला रोग है, इसमें आंख की उस झिल्ली में सूजन व लालिमा आ जाती है जो आंख के आगे के हिस्से को ढक कर रखती है. आई फ्लू आंख का एक ऐसा रोग है जिसे वायरल कंजक्टिवाइटिस के नाम से जाना जाता है. यह रोग इन्फेक्शन पैदा करने वाले वायरस के कारण होता है, इनमें एडीनोवायरल, हर्पीस, सिंपल्स वायरस शामिल होते हैं.

आई फ्लू के लक्षण

1. आंखों में दर्द होना

2. खुजली होना

3. आंखों से बाहर पानी आना

4. धुंधला दिखाई देना

5. आंखों में जलन होना

6. आंखे खोलने में कठिनाई आना

7. पलकों के बाल चिपकना

8. सिरदर्द होना, जी मिचलना

9. लंबे समय तक आंखों में सूखापन रहना

10. रोशनी के प्रति संवेदनशीलता

11. आंखों में कुछ चले जाने जैसा महसूस होना

आई फ्लू के बचाव

1. आंखों को साफ पानी या आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें.

2. बार-बार आंखों को धोते रहना चाहिए जिससे आंखों धूल न जा पाएं.

3. हाथों को बार-बार धोते रहें आंखों से लगाने से बचें.

4. जितना हो सके फ्लोरोसेंट लाइट से बचना चाहिए.

5. अपना तौलिया, तकिया, कपड़े, चादर, आंखों का मेकअप, चश्मे, आई ड्रॉप किसी से शेयर न करें.

6. उचित आहार का सेवन करें. विषाक्त भोजन का सेवन न करें.

7. तेज धूप में काला चश्मा पहनें.

8. तनाव की समस्या को दूर करें.

9. आंखों को बार-बार रगड़े ने बचें.

10. कॉन्टेक्ट लेंस को इस्तेमाल करने के बाद फेंक दें.

calender
26 July 2023, 10:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो