Year Ender 2024: सेलेब्स की पसंदीदा जगहें, साल 2024 में कहां-कहां छुट्टियां मनाने गए सितारे?
Year Ender 2024: साल 2024 में भारतीय सेलेब्स ने भारत की किन खूबसूरत जगहों पर छुट्टियां मनाई? उनकी पसंदीदा जगहें कौन सी रहीं? इन सभी प्रश्ननों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे. वहीं, यदि आप भी घूमने का सोच रहे हैं और जगह की तलाश में हैं, तो सेलेब्स की इन पसंदीदा जगहों पर प्लान कर सकते हैं.
Year Ender 2024: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है और नए साल 2025 के स्वागत के लिए सभी लोग तैयार हैं. खासतौर से सेलेब्स के बीच नए साल को लेकर काफी उत्साह देखा जाता है. न्यू ईयर के मौके पर ज्यादातर सेलेब्स नए रेजोल्यूशन और प्लान के साथ अपनी पसंदीदा जगहों पर छुट्टियां बिताने निकल पड़ते हैं. यदि आपका कोई फेवरेट एक्टर है, तो शायद आप जानते होंगे कि वो कहां घूमना पसंद करता है. लेकिन अगर आपको इस बारे में मालूम नहीं है तो हम आपको बता रहें हैं कि 2024 में भारतीय सेलेब्स ने भारत की किन खूबसूरत जगहों पर छुट्टियां मनाई.
जयपुर
राजस्थान का जयपुर सेलेब्स के लिए शाही शादी और छुट्टियों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. ना केवल भारतीय बल्कि विदेशी सेलेब्स भी यहां घूमने के लिए आते हैं. 2024 में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को जयपुर के पास जवाई शहर में छुट्टियां मनाते देखा गया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को हवा महल का दौरा भी करवाया.
गोवा
गोवा भारत का सबसे मशहूर टूरिस्ट प्लेस है. देसी हो या विदेशी, हर कोई यहां घूमने चाहता हैं. 2024 में अमिताभ बच्चन को गोवा में छुट्टियां बिताते देखा गया. वहीं, राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने शादी के बाद यहां अपना खास समय बिताया.
उदयपुर
झीलों की नगरी उदयपुर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए हमेशा खास रही है. इसे पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है. यह शहर खासकर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोकप्रिय है. कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी और तापसी पन्नू जैसी हस्तियों ने 2024 में यहां छुट्टियां मनाई.
जम्मू-कश्मीर
भारत का स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की बर्फीली वादियां हर किसी को अपनी ओर खींचती हैं. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य किसी स्वर्ग से कम नहीं है. साल 2024 में शहनाज गिल और सारा अली खान को यहां छुट्टियां मनाते देखा गया. इसके अलावा, आलिया भट्ट और शरवरी वाघ ने सितंबर 2024 में यहां अपनी फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग के दौरान घाटी का आनंद लिया.
कूर्ग
दक्षिण भारत का कूर्ग अपनी हरियाली, पहाड़ों और कॉफी के बागानों के लिए मशहूर है. यह जगह बॉलीवुड सेलेब्स के लिए भी एक परफेक्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य किसी को भी मोहित कर सकता है.
अन्य मशहूर जगहें
इसके अलावा, मसूरी, दार्जिलिंग, ऊटी, लद्दाख, डलहौजी, औली और ऋषिकेश जैसी जगहें भी सेलेब्स के बीच पसंदीदा जगहें की लिस्ट में रही. साल 2024 में कई सितारों ने अपने वीकेंड्स और हॉलीडेज इन जगहों पर एन्जॉय किए. यदि आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर विजिट कर सकते हैं. ये डेस्टिनेशंस आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं.