छठ पूजा के चलते महंगी हुई उड़ाने, बिहार, झारखंड की फ्लाइट्स दुबई से भी महंगी

Chhath Puja Flight Fares: छठ पूजा से पहले दिल्ली और पटना के बीच हवाई किराए में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. पटना और दरभंगा के लिए उड़ानों का किराया अब दुबई, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय जगहों के किराए से अधिक हो गया है.

Amit Kumar
Amit Kumar

Chhath Puja Flight Fares: दिवाली के बाद छठ पूजा के लिए बिहार और झारखंड के विभिन्न विभिन्न शहरों में रह रहे लोग अपने-अपने घर लौटने की तैयारी में लग जाते हैं. इस दौरान  ट्रेन और फ्लाइट टिकटों की मांग में उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और सूरत समेत देश के प्रमुख शहरों से बिहार और झारखंड के लिए हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी हुई है. पटना और दरभंगा के लिए उड़ानों का किराया अब दुबई, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय जगहों  के किराए से अधिक हो गया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  छठ पूजा से पहले दिल्ली और पटना के बीच हवाई किराए में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली और पटना के बीच 4 और 5 नवंबर के लिए उड़ानों की कीमतें कई गुना बढ़ गई हैं. इनकी कीमतें 10,000 रुपये से लेकर 23,000 रुपये तक हैं.

छठ पूजा के दौरान हवाई किराए में वृद्धि

5 नवंबर को एयर इंडिया की उड़ानों की कीमतें 17,000 से 23,000 रुपये के बीच हैं, जबकि इंडिगो की उड़ानें 13,000 से 14,000 रुपये के बीच मिल रही हैं. छठ पूजा के समय देशभर से हजारों लोग उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की यात्रा करते हैं, जिससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है.

टिकटों की कमी

ट्रैवल एजेंटों को अधिक शुल्क लेने के बावजूद भी टिकटों की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, हवाई किराए में यह वृद्धि अस्थायी मानी जा रही है, और छठ पूजा के बाद किराए सामान्य होने की उम्मीद है. दिवाली के समय प्रमुख घरेलू उड़ानों पर हवाई किराए में 32 प्रतिशत तक की कमी आई है. यह गिरावट कमजोर मांग और एयरलाइनों के मूल्य निर्धारण में बदलाव के कारण हुई है.

पिछले साल की तुलना में कम हुआ किराया 

ट्रैवल साइट इक्सिगो के अनुसार, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच बेंगलुरु-पुणे मार्ग पर औसत किराया 2,879 रुपये तक कम हो गया है. यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4,232 रुपये था. इस दिवाली, यात्रियों के लिए यह एक सकारात्मक खबर है कि कई घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराए में पिछले वर्ष की तुलना में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है. यह जानकारी इक्सिगो द्वारा की गई समीक्षा पर आधारित है, जिसमें 30 दिन की अग्रिम बुकिंग पर औसत किराए का अध्ययन किया गया है.

calender
04 November 2024, 07:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो