Dry Skin in Children: छोटे बच्चों को अक्सर ड्राई स्किन की परेशानी सामने आती है. ऐसा डिहाइड्रेशन की वजह से होता है, लेकिन बच्चों में इस तरह की समस्या को ज़्यादा गंभीर बीमारी नहीं माना जाती है. इसको नॉर्मली घर पर कुछ नुस्खों के सी ठीक कर लिया जाता है. आज आपको बताते हैं कि बच्चों में इस तरह की समस्या से कैसे छुटकारा पाएं.
कैसी स्किन होती है इफेक्ट?
आमतौर पर बच्चों की स्किन बहुत ही नाजुक होती है. इसलिए ज़रा से मौसम के बदलने से भी उनकी स्किन पर इफेक्ट पड़ता है. यहां तक के हीटर या एयर कंडीशनर के इस्तेमाल से उनकी स्किन डिहाइड्रेट हो जाती है. इसलिए बच्चों की स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है.
नहीं होती है गंभीर बीमारी बचे
बच्चों में ड्राइनेस की समस्या को ज़्यादा गंभीर बीमारी नहीं माना जाता है. लेकिन इसकी वजह से बच्चों में दिक्कत सामने आती हैं, जैसे उनमें चिड़चिड़ापन आ जाता है. इसके साथ ही ड्राइनेस से बच्चों की स्किन पपड़ीदार हो जाती है और होंठ फटने, स्किन में खुजली होने जैसी परेशानियां सामने आती हैं.
डिहाइड्रेट ना होने दें!
स्किन की जितनी भी परेशानियां सामने आती हैं उसका ज़्यादातर कारण डिहाइड्रेशन होता है. बच्चों में स्किन की समस्या आती है तो उसके लिए बच्चे को डिहाइड्रेट नहीं होने दें. जब बच्चों के शरीर में पर्याप्त मातआ में पानी होगा तो उससे स्किन की समस्या से दूर रहेंगे. 5 से 8 साल के बीच के बच्चों को दिन में कम से कम पांच कप पानी पिलाना चाहिए, वहीं 9 से 12 साल तक के बच्चों को सात कप पानी और 13 साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों को कम से कम नौ कप पानी पिलाना ज़रूरी होता है.
तेल की मालिश करें
पहले बच्चों के शरीर की तेल से मालिश की जाती थी, जिसकी वजह से बच्चों में कभी भी रूखेपन की समस्या सामने नहीं आती थी. इसके लिए आज बी इस नुस्के को अपनाना चाहिए. तेल की मालिश करने से बच्चों की स्किन का रुखापन कम होता है.
First Updated : Saturday, 02 September 2023