Remove lint from woolen clothes: सर्दियों के आते ही लोग गर्म कपडो़ं को बाहर निकालते हैं. लेकिन काफी बार ऐसा होता हैं जब उन कपड़ों में से रोएं निकल आते हैं. दरअसल, ये रोएं ऊनी कपड़ों को पहनकर सो जाने से काफी जल्दी आ जाते हैं. इसका कारण ये भी हो सकता है कि काफी बार अच्छे डिटर्जेंट का इस्तेमाल ना करने पर या फिर कपड़ों को सही तरह से ना धोने पर. ऐसे में यदि आपके गर्म कपड़े भी पुराने जैसे दिखने लगे हैं और अब चाहते हैं कि नई चमक बरकरार रहे तो इन तरीकों को जरुर अपनाएं.
ऊनी कपड़ों में रोएं हटाने के लिए आप कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिस तरह से हम अपने बालों को कंघी करते हैं, उसी तरह से आप ऊनी रोएं वाले कपड़े को कंघी करें. इससे आसानी से ऊनी कपड़ों में से फंसे हुए रोएं निकल जाएंगे.
यहां तक कि ऊनी कपड़ों में रोएं हटाने के लिए प्रेस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका उपयोग करने से ऊनी कपड़े में जितनी भी रोएं हैं, वो काफी हद तक कम हो जाती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रेस करने से कपड़े पर आए रोएं जल जाते हैं.
इतना ही नहीं, आजकल बाजारों में लिंट रिमूवर भी मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से किसी भी कपड़े से रोएं साफ कर सकते हैं. ये सबसे कारगार और बेस्ट तरीका हैं. प्रेस की तरह ही आपको लिंट रिमूवर को घुमाना हैं और आप देखते जाएंगे कि कपड़ें एकदम नए जैसे दिखने लगेंगे.
इसके अलावा, आप रोएं साफ करने के लिए रेजर की भी मदद ले सकते हैं. कपड़ों में जहां जहां पर रोएं हैं, उसपर शेव चलाने से साफ कर लें. ऐसा करने से कपड़ों पर रोएं आसानी से हट जाएंगे.
First Updated : Friday, 22 November 2024