Glowing Skin के लिए रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाना चाहिए यह चीज

Glowing Skin: जितनी देखभाल स्किन की दिन में जरुरत होती है, उतनी ही रात में भी होती है. दिनभर स्किन धूप, धूल- मिट्टी और प्रदूषण का शिकाऱ होती ही है,

Glowing Skin: जितनी देखभाल स्किन की दिन में जरुरत होती है, उतनी ही रात में भी होती है. दिनभर स्किन धूप, धूल- मिट्टी और प्रदूषण का शिकाऱ होती ही है, साथ ही सुबह के समय लगाए गए प्रवक शाम के समय में त्वचा पर जम जाते हैं. अगर रात में चेहरा धोकर स्किन की केयर न कि जाए तो स्किन की अशुद्धियां चेहरे पर डेड स्किन सेल्स के रुप में जम जाती हैं. 

इसकी वजह से चेहरे को बेजान बना देती हैं और चेहरे की खूबसूरती कहीं खो सी जाती है. ऐसे में आप घर की ही कुछ होम - रेमिडिस से तैयार करके अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं- 

सबसे पहले हम बात करेंगे नारियल के तेल की, अगर आपकी स्किन जरुरत से भी ज्यादा ड्राई है तो रात के समय चेहरे पर नारियल का तेल लगाकर सोना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके इस्तेमाल से त्वचा को नमी मिलती है और एंटी - बैक्टिरियल गुण भी मिलते हैं. जिससे आपकी स्किन निखरी हुई और चमकदार नजर आएगी. 

इसके अलावा आप रात को अपने चेहरे पर एलोवीरा जेल, कच्चा दूध या फिर गुलाब जल को भी लगाकर सो सकते हैं. गुलाब जल आपके चेहरे को ठंडक पहुंचाता है और एक खूबसूरत निखार देता है. 
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो