Friendship Day 2024: तू आ जाए तो महफिल में रौनक हो... फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें ये मैसेज

Friendship Day 2024: दोस्त हमारे जिंदगी का एक बेहतरीन रिश्ता है जो दिल के बेहद करीब होता है. जिंदगी में कुछ ऐसे दोस्त होते हैं जो हमारे दुख सुख में हमारे साथ खड़े होते हैं. दोस्ती ही वो एक रिश्ता है जो हर पल मदद के लिए तैयार होते हैं. ऐसे में आज फ्रेंडशिप डे है तो आज हम आपके सामने दोस्ती पर कुछ बेहतरीन शायरी पेश करने जा रहे हैं जिसको आप अपने दोस्तो को भेज सकते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Friendship Day 2024: आज फ्रेंडशिप डे है. इस दिन लोग अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करते हैं. यह वह दिन है जब आप न केवल अपने दोस्तों के साथ बल्कि अपने परिवार और कई मामलों में, शिक्षकों के साथ इस विशेष बंधन को कितना संजोते हैं. इस फ्रेंडशिप डे पर अगर आप अपने दोस्तों का धन्यवाद देने चाहते हैं जिसने आपके बुरे समय में साथ दिया है तो आप उन्हें कुश स्पेशल मैसेज भेज सकते हैं.

एक ऐसा भरोसेमंद साथी जिसके साथ हमने अपनी लाइफ के स्पेशल पल बिताए हों. जो आपके सुख-दुख में हमेशा साथ दिया है. उन दोस्तो के साथ आप इस मैसेज को शेयर कर सकते हैं.

दोस्ती पर शेर

तू आ जाए तो महफिल में रौनक हो,
हे मेरे यार तुझ बिन महफिल सुनी लगती है.

रोने वाली बातो से लेकर
हसाने वाली बातो के लिए
मैं मेरे दोस्तों से शुक्रिया कहना चाहता हूं
मुझे इतना हंसाने के लिए.

आशाएं ऐसी हो
जो मंजिल तक ले जाए,
दोस्त ऐसे हो जो हर वक्त
मदद के लिए आगे आए.

तुम्हारे दोस्ती के तरीके
को मान गए,
खुद तो वादों से बंधे नहीं
हमें यादों से बाँध गए.

जहाँ मिल जाए दोस्त वहीं अपना बसेरा,
दोस्त ऐसे है अगर एक बार बाते करने लग जाए
तो पता ही नहीं चलता कब हो जाता है सवेरा.

गुण मिलने पर शादी होती हैं
और अवगुण मिलने पर यारी
और यारी इतनी प्यारी होनी चाहिए की
दुनिया भी जले देख कर तुम्हारी यारी.

दोस्तों पर दिग्गजो का उदाहरण

दोस्ती उस पल पैदा होती है जब एक व्यक्ति दूसरे से कहता है, 'तुम भी? मुझे लगा कि मैं ही अकेला हूं'- सी.एस. लुईस

"जब आपका दिन खराब चल रहा हो तो दोस्तों का सहारा लेना सबसे अच्छा विकल्प होता है" - जस्टिन बीबर - गायक

"सच्ची दोस्ती अच्छे स्वास्थ्य की तरह है; इसका मूल्य तब तक पता नहीं चलता जब तक यह खो न जाए" - चार्ल्स कैलेब कोल्टन

"प्रत्येक मित्र हमारे भीतर एक दुनिया का प्रतिनिधित्व करता है, एक ऐसी दुनिया जो संभवत उनके आने तक पैदा नहीं होती, और केवल इस मुलाकात से ही एक नई दुनिया का जन्म होता है." - अनाइस निन

"तुम्हारे साथ बिताया गया हर दिन मेरा सबसे पसंदीदा दिन है" - विनी द पूह

"एक दोस्त वह होता है जो आपके लिए तब भी मौजूद रहता है जब वह कहीं और होना चाहता है" - लेन वेन

calender
04 August 2024, 08:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो