Friendship Day Special 2023: इन खूबसूरत और फनी संदेशों से करें अपने दोस्त को 'फ्रेंडशिप डे' विश

Friendship Day Special 2023: फ्रेंडशिप डे के इस खास मौके पर आप अपने सच्चे और करीबी मित्र के साथ सेलेब्रेट कर सकते हैं. जैसे बाहर घूमना,मौज - मस्ती , अपने पुराने दिनों को याद करना.इसी दिन को और खास बनाने के लिए एक दिन आता है 'फ्रेंडशिप डे' जो अगस्त के पहले सप्ताह के रविवार को मनाया  जाता है. 

Friendship Day Special 2023: ज़िंदगी में परिवार के बाद जो याद आते हैं वह होते हैं हमारे दोस्त, एक सच्चा दोस्त हमारे हर सुख दुःख में साथ देते हैं, न जाने कब दुःख का पल वह हंसी - मज़ाक में बदल देते हैं मालूम ही नहीं चलता.  इसी दिन को और खास बनाने के लिए एक दिन आता है 'फ्रेंडशिप डे' जो अगस्त के पहले सप्ताह के रविवार को मनाया  जाता है. 

फ्रेंडशिप डे के इस खास मौके पर आप अपने सच्चे और करीबी मित्र के साथ सेलेब्रेट कर सकते हैं. जैसे बाहर घूमना, खाना - पीना , मौज - मस्ती , अपने पुराने दिनों को याद करना आदि. इसके साथ ही आप सोशल मीडिया पर भी अपनी मित्रता को और भी गहरी बना सकते है. जो दोस्त अब नौकरी या किसी अन्य कारण से दूर रहने लगें हैं जिनसे अब कम ही मिलना होता है, तो ऐसे में आप उन दोस्तों को भी सोशल मीडिया के जरिए विश कर सकते हैं. 

आज हम आपके लिए कुछ खास और शानदार मैसेज लेकर आये हैं जिनकी मदद से आप उन्हें विश कर अपनी भावना व्यक्त कर सकते हैं.

1. 4 दोस्त, 
 दो साईकल, 
  खाली जेब और पूरा शहर!
जनाब, हमारा एक खूबसूरत दौर ये भी थी जिंदगी का, 
उस दौर में हम यह सोचा करते थे कि, 
कुछ सबसे बेहतर हासिल करेंगे, 
लेकिन हमें क्या पता था कि उससे बेहतर कुछ था ही नहीं.....

2. कुछ दोस्त एकदम पकौड़े जैसे होते हैं, 
अगर थोड़ा सा भी ध्यान ना दो तो जल जाते हैं. 

3. तू जो रुठा तो मुक्का पड़ेगा, 
तू जो बदला तो लात पड़ेगी, 
तू चुप है तो अजीब लगता है, 
तेरे बिना मेरा कौन रहेगा?
तू ही गधा..तू ही धड़कन,
तेरे बिना बेकार हूं मैं..
'तेरा यार हूं मैं'....

4. एक वक्त था जो मिलकर प्लान बनाते थे, 
और अब एक वक्त यह है जो मिलने के लिए प्लान बनाते हैं. 

5. वादा है तेरी दोस्ती खास रहेगी,
यादों की झलक दिल के पास रहेगी, 
नहीं भुलांएगे आपको और आपकी दोस्ती को जब तक जिस्म में यह जान रहेगी..... 

calender
05 August 2023, 11:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो