बिना पार्लर जाए पाएं फेशियल जैसा ग्लो, बस लगाएं ये फेस पैक, जरूर करें ट्राई
अगर आप भी चमकती और दमकती त्वचा की ख्वाहिश रखती हैं, लेकिन पार्लर में घंटों बैठकर पैसे खर्च करना आपके बजट और टाइमटेबल में फिट नहीं बैठता तो परेशान न हों. आपकी रसोई में मौजूद एक साधारण सी चीज़ बेसन आपकी त्वचा को वो ग्लो दे सकती है, जिसकी तारीफ हर कोई करेगा. बिना किसी केमिकल या महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के, आप घर पर ही नेचुरल और इंस्टेंट फेस ग्लो पा सकती हैं तो चलिए जानते हैं कैसे?

महंगे पार्लर सेशन पर हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है, जब घर बैठे कुछ आसान और नेचुरल उपायों से भी आप अपने चेहरे को गजब का ग्लो दे सकती हैं. बेसन, जो सदियों से सौंदर्य का राज माना जाता है, एक ऐसा घरेलू उपाय है जो आपकी स्किन को साफ, चमकदार और जवां बना सकता है. बेसन में नैचुरल एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो चेहरे की गंदगी, धूल-मिट्टी, डेड स्किन, ब्लैकहेड्स और लाइट फेशियल हेयर को हटाने में बेहद कारगर है. जानिए अलग-अलग स्किन टाइप के लिए कैसे बनाएं परफेक्ट बेसन फेस पैक.
सबसे पहले जानें अपनी स्किन टाइप
फेस पैक लगाने से पहले ये जानना जरूरी है कि आपकी स्किन किस टाइप की है. इसके लिए सुबह उठते ही बिना किसी प्रोडक्ट के चेहरा धो लें और पोंछ लें.
- अगर कुछ देर बाद चेहरा सामान्य महसूस हो रहा है, तो आपकी स्किन नॉर्मल है.
- अगर त्वचा में खिंचाव या सूखापन लगे, तो स्किन ड्राई है.
- अगर चेहरा कुछ ही मिनटों में चिपचिपा लगने लगे, तो आपकी स्किन ऑयली है.
नॉर्मल स्किन के लिए बेसन फेस पैक
- 1 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच दूध या दही
- 1 चुटकी हल्दी
इन सबको मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. जब यह हल्का सूखने लगे तो हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरा धो लें. इससे स्किन साफ़, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है.
ड्राई स्किन के लिए बेसन फेस पैक
- 1 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच मलाई या कुछ बूंदें बादाम तेल की
- 1 चुटकी हल्दी
सभी चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और जब थोड़ा सूख जाए तो हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर लें. यह पैक स्किन को नमी देता है और डलनेस दूर करता है.
ऑयली स्किन के लिए बेसन फेस पैक
- 1 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल या सादा पानी
- 1 चुटकी हल्दी
इस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने दें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें. ये पैक ऑयल को बैलेंस करता है और स्किन को मैट फिनिश देता है.
चाहिए एक्स्ट्रा ग्लो? तो करें ये स्टेप्स
उबटन लगाने के बाद आप चाहें तो चेहरे पर हल्की भाप ले सकते हैं. इसके बाद अपनी स्किन के मुताबिक कोई हल्का मॉइश्चराइज़र या क्रीम लगाएं और फर्क खुद देखें.
"ध्यान रखें, इस उबटन को हर दिन स्क्रब की तरह न लगाएं. हफ्ते में 2-3 बार ही इस तरह मसाज के साथ इस्तेमाल करें. अगर बिना मसाज के लगाएं तो आप इसे डेली भी इस्तेमाल कर सकते हैं."