Giloy Benefits: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए करें गिलोय का इस्तेमाल, कई बीमारियों से करता है बचाव
Giloy Benefits: मानसून के बाद से कई तरह की बीमारियां शुरु हो गई हैं. जिसके बचाव के लिए लोग अलग अलग तरह के उपाय अपना रहे हैं. दवाईयों के साथ साथ ही घरेलू और आयुर्वेदिक तरीके भी लोग अपनाते हैं. गिलोय को एक अच्छा आयुर्वेदिक विकल्प के तौर पर देखा जाता है. जो डेंगू जैसी बीमारी में लाभकारी होता है.
Giloy Benefits,
आयुर्वेद के अनुसार, गिलोय की जड़ें तना और पत्तियां तीनों ही शरीर के लिए बहुत लाभकारी होती हैं. जिनका इस्तेमाल दवाएं बनाने में किया जाता है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. मानसून के मौसम में गिलोय रामबाण साबित हो सकता है. आज अपको बताएंगे गिलोय के क्या फायदे हो सकते हैं?
Giloy Benefits
बारिश के मौसम में इम्यून सिस्टम का मज़बूत रहना बहुत ज़रूरी होता है. जो अपको मौसमी बीमारियों से बचाने की काम करता है. इस मौसम में डेंगू, मलेरिया आम बीमारियां होने लगती है. गिलोय इन बीमारियों से बचाने में आपकी मददगार साबिक होता है.
Giloy Benefits
डायबिटीज़ के मरीजों के लिए भी गिलोय फायदेमंद होता है. जो डायबिटीज़ के मरीजों में ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में मदद करता है. इसके अलावा, यह अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण डायबिटीज से जुड़ी परेशानियों को भी ठीक करता है.
Giloy Benefits
गिलोय शरीर से टोक्सिंस को निकालने में मदद करता है. जिससे स्किन भी चमकदार रहती है. मानसून में स्किन से जुड़ी परेशानियों से राहत पाने के लिए गिलोय पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Giloy Benefits
गिलोय में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रोपर्टीज़ होती हैं. जो सर्दी-जुकाम में भी राहत का काम करती हैं. जिन लोगों को सर्दी-जुकाम, खांसी और टॉन्सिल की परेशानी है, उनके लिए गिलोय का इस्तेमाल बहुत लाभकारी होता है.