Haryali Teej 2023: हरियाली तीज पर शॉपिंग के लिए जाएं दिल्ली के सबसे सस्ते बाजार
Haryali Teej 2023: जब भी कोई त्योहार आता है तो हम उस त्योहार के आने से पहले ही अपनी तैयारियां शुरू कर देते हैं लेकिन फिर भी कुछ न कुछ खरीदने को रह ही जाता है.
हाइलाइट
- जब भी कोई त्योहार आता है तो हम उस त्योहार के आने से पहले ही अपनी तैयारियां शुरू कर देते हैं.
Haryali Teej 2023:त्योहारों के दिन हर जगहों पर कपड़े व अन्य प्रकार के समान मेहंगे होने लगते हैं. जिससे लोगों को वहां से खरीदना ही पड़ता है कई जगहों पर ऐसे बाजार मौजूद हैं जहां पर आपको कम रेट में ही सामान मिल सकता है. दिल्ली में ऐसे कई बाजार हैं जहां पर जाकर आप कुछ भी चीजें खरीद सकते हैं साथ ही बाकी जगहों पर वहां पर मेंहगाई नहीं हैं, वहां पर न केवल आप खुद के श्रृंगार का सामान ले सकती हैंं बल्कि पूजा पाठ सभी प्रकार का सामान मिलता है.
दिल्ली के इन दो बाजारों में जाकर करें हरियाली तीज की शॉपिंग
सदर बाजार
अधितर लोगों ने सदर बाजार का नाम भी सुना होगा और वहां पर लोग शॉपिंग के लिए भी जाते हैं. यहां पर हर प्रकार का सामान मिलता है. इस बाजार में आने के बाद सभी महिलाओं की चिंताएं दूर होने लगती हैं. यहां पर उन्हें हर एक चीज मिल जाती है जिसे वह खरीदना चाहती हैं.
कई बार ऐसा होता है कि हमें बाजार में कुछ ही चीजें मिलती हैं जिसके बाद हमें इंतजार करना पड़ता है. लेकिन सदर बाजार में ऐसा नहीं है यह काफी लंबा मार्केट है और यहां पर लोग दूर-दूर से शॉपिंग करने आते हैं.
चांदनी चौक
यदि आप हरियाली तीज का शॉपिंग करना चाहती हैं. तो चांदनी चौक का बाजार आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. ये न केवल महिलाओं के लिए बाजार लगता है बल्कि यहां पर बड़े-बुढ़े बच्चों की चीजें भी बड़ी ही आसानी से मिल जाती हैं जिससे आपको बार-बार बाजार घूमने की जरूर नहीं पड़ती है.
चांदनी चौक के बाजार में जाकर आप तमाम दुकानों पर जाकर अपनी मन पसंद चीजों को खरीद सकते हैं. इसके अलावा वहां पर ज्वेलरी, साड़ी, वा महिलाओं के सभी सामान आसानी से मिल सकते हैं.