अमरूद के पत्तों का पानी कम करेगा बाल झड़ने की समस्या, घर पर ऐसे करें तैयार

अमरूद के पत्ते त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं, जिससे झुर्रियां और महीन रेखाएं कम होती हैं. अमरूद के पत्तों का काढ़ा भी बालों को मजबूत बनाने और रूसी को कम करने में मदद कर सकता है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

लाइफ स्टाइल न्यूज. अमरूद के पत्तों का पानी: खराब पानी, रासायनिक उत्पादों और विकृत जीवनशैली के कारण बालों के झड़ने की समस्या काफी बढ़ गई है. आप जिसे भी देखते हैं वह बालों की समस्या से ग्रस्त है. बदलते मौसम में बालों का झड़ना और भी अधिक बढ़ जाता है. गर्मी के मौसम में बाल झड़ने की समस्या बहुत बढ़ जाती है. बालों के झड़ने की समस्या को रोकने के लिए लोग कई तरह के घरेलू उपाय अपनाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा कारगर उपाय बता रहे हैं जो बालों का झड़ना रोक देगा. इसके लिए अमरूद के पत्तों का पानी अपने बालों पर लगाएं. अमरूद के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं.

ऐसे करें तैयारी

बालों के झड़ने की समस्या को कम करने के लिए अमरूद के पत्तों का पानी इस्तेमाल करें. लगभग 10-12 अमरूद के पत्तों को अच्छी तरह साफ करके पानी में 20 मिनट तक उबालें. अमरूद के पत्तों का पानी ठंडा होने दें. इस पानी को एक बोतल में भर लें. शैम्पू करने के बाद अपने बालों को अमरूद के पत्तों के पानी से धोएँ. आप इसे कंडीशनर की तरह लगा सकते हैं और कुछ देर के लिए छोड़ सकते हैं. सप्ताह में 2-3 बार अमरूद के पत्तों के पानी से बाल धोने से बालों का झड़ना कम हो जाएगा.

अमरूद के पत्तों से तेल बनाएं 

बालों को स्वस्थ, मजबूत और घना बनाने के लिए तेल लगाएं. अमरूद के पत्तों का तेल बहुत ही अच्छा होता है इससे बाल मजबूत होते हैं और उनका झड़ना सदा के लिए बंद हो जाता है. आप घर पर आसानी से अमरूद के पत्तों का तेल बना सकते हैं. इसके लिए अमरूद के पत्तों को धोकर सुखा लें और फिर उन्हें नारियल के तेल में उबालें. नारियल के तेल में तब तक पकाएं जब तक पत्तियों का रंग न बदल जाए. जब तेल ठंडा हो जाए तो उसे बोतल में भरकर रख लें. नहाने से पहले इस तेल को अपने बालों में लगाएं और 1-2 घंटे तक लगा रहने दें. अमरूद के पत्तों का तेल सप्ताह में 2-3 बार बालों में लगाने से बालों का झड़ना कम हो जाएगा.

calender
18 March 2025, 01:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो