Hair care Tips: आपको भी करने हैं अपने बाल लाल तो मिले लें ये खास चीजें
Hair care Tips: आज के समय में बालों को रंगने का काफी चलन हो गया है बाजारों में कई तरह के ऐसे प्रोडक्ट आते हैं जिससे आप आसानी से बालों को लाल करते हैं.
मेहंदी
मेहंदी से ना सिर्फ बालों का रंग बदलता है, बल्कि साथ ही में इसके इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या भी कम हो जाती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि मेहंदी का असर बालों पर ज्यादा हो, तो मेहंदी में कुछ चीजों को जरूर मिलाएं।
मेंहदी
मेंहदी के लाल रंग के लिए इसमें आप चुंकदर का रस मिला सकते हैं इसके लिए 4 से 5 चम्मच मेहंदी में दो से तीन चम्मच चुकंदर का रस मिलाएं.
लोहे की कढ़ाही
अब इसे रात भर के लिए लोहे की कढ़ाही में छोड़ दें सुबह इस मेहंदी को अच्छे से बालों पर लगा लें.
गुड़हल के फूल
मेहंदी में आप गुड़हल के फूल का पाउडर मिल सकते हैं इसे इस्तेमाल करने से लिए 5-6 चम्मच डाल दें.
कॉफी पाउड
कॉफी पाउडर भी आप मेहंदी में डाल सकते हैं. इससे बाल नेचुरल लाल रंग के होने लगते हैं.
कत्था
कत्था आपको पान की शॉप में आसानी से मिल जाएगा इसके इस्तेमाल के लिए आपको 4 से 5 चम्मच मेहंदी में 1 चम्मच कत्था और चाय पत्ती के पानी मिला लें.