बाल हो रहे हैं सफेद, घर पर बनाएं स्पेशल तेल, कर देगा घना और मुलायम

Hair Oil: बालों की ग्रोथ के लिए माधुरी दीक्षित घर में जो भी तेल बनाती है उसके लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं. नारियल तेल में मेथी के दाने, प्याज और कड़ी पत्ता को डालकर गैस के धीमी फ्लेम पर पकाती हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Hair Oil: बाल झड़ने की समस्या आम हो चुकी है. खराब लाइफस्टाइल के कारण भी यह दिक्कत बढ़ने लगती है. हालांकि, इसकी सही केयर करने से यह समस्या कम हो सकती है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का हेयर केयर रूटीन काफी फेमस है. 57 साल की माधुरी दीक्षित के बाल काफी मजबूत हैं. बालों की देखभाल के लिए माधुरी दीक्षित अपने लिए अनोखा तेल बनाती हैं. आइए जानते हैं बनाने का तरीका. 

बालों की ग्रोथ के लिए माधुरी दीक्षित घर में जो भी तेल बनाती है उसके लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं. नारियल तेल में मेथी के दाने, प्याज और कड़ी पत्ता को डालकर गैस के धीमी फ्लेम पर पकाती हैं. आप भी ऐसे तेल को तैयार कर सकते हैं और एक बॉटल में पैक बंद करके रख सकते हैं. ये तेल आपके बालों को झड़ने से रोकेगा.

बालों के लिए उपाय

मेथी के दाने का उपयोग बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. कई लोग मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रात भर के लिए छोड़ देते हैं और सुबह मेथी के दानों को पीसकर बालों में लगाते हैं. आप इसे करीब 30 मिनट से 1 घंटे तक बालों में लगाकर रख सकते हैं. इसके बाद इसे शैंपू से धो लें. आप इसे सप्ताह में 2 बार यूज कर सकते हैं.

करी पत्ता को नारियल तेल में गर्म करके लगाने से स्कैल्प साफ होता है. इससे स्किन इंफेक्शन सही होता है. अगर आपको बालों में डैंड्रफ की समस्या है तो इससे भी ठीक किया जा सकता है. अगर स्कैल्प साफ होगा तो बाल भी मजबूत होंगे. स्कैल्प में होने वाली दिक्कत से ही बालों के झड़ने की समस्या होती है.
 

calender
10 November 2024, 01:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो