Happy Best Friend Day 2023: दोस्तों को प्यार भरे संदेश भेजकर इस तरह से दें मित्रता दिवस की शुभकामनाएं

Happy Best Friend Day 2023: नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे हर साल 8 जून को मनाया जाता है इस दिन एक खास मैसेज के जरिए आप अपने दोस्तों को प्यार भरा संदेश भेज सकते हैं और उन्हें बताएं कि आपके जीवन में उनका कितना महत्व है?

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • हर व्यक्ति के जीवन में दोस्ती का एक अलग ही रिश्ता होता है। दुनिया में परिवार के बाद जो पहला रिश्ता आता वह एक दोस्ती का होता है।

Happy Best Friend Day 2023: हर व्यक्ति के जीवन में दोस्ती का एक अलग ही रिश्ता होता है। दुनिया में परिवार के बाद जो पहला रिश्ता आता वह एक दोस्ती का होता है। यह रिश्ता भले ही खून से जुड़ा नहीं होता, लेकिन अहसासों से जुड़ा होता है। जो कि काफी मजबूत होता है।

बच्चा जब अपने घर से बाहर निकलना शुरू हो जाता है तो वह सबसे पहला रिश्ता दोस्ती का बनाता है। इसके साथ ही दोस्त सुख-दुख में आपके साथ निभाते हैं। एक अच्छा दोस्त एक अच्छा मार्गदर्शक भी होता है जो कि हमें सही और गलत के बारे में बताता है साथ ही हर रास्ते पर हमारा साथ देता है।

दोस्ती के इसी रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए दुनिया में दोस्ती दिवस मनाया जाता है। इसके साथ ही 30 जुलाई को अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस और अगस्त के पहले रविवार को भारत में फ्रेंडशिप डे का जश्र मनाया जाता है।

ऐसे ही दोस्तों के लिए एक और खास दिन होता है, जिसे नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे के रूप में मनाया जाता है। जो लोग आज राष्ट्रीय खास मित्र दिवस मना रहे हैं उन्हें इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों को प्यार भरे संदेश भेजकर शुभकामनाएं देनी चाहिए। 

जानें कैसे भेजें संदेश?

Happy Best Friend Day 2023: सच्चा दोस्त किसे कहते हैं 

सच्चा दोस्त किसे कहते हैं तुमसे सीखा है

दोस्ती कैसे निभाते हैं, तुमसे सीखा है

सीखना और भी बहुत कुछ है बाकी, दोनों साथ में सीखेंगे

हम बेस्ट फ्रेंड हैं एक-दूसरे के

जीवन का सफर मिलकर तय करेंगे। 

Happy Best Friend Day 2023: कभी झगड़ा तो कभी मस्ती

कभी झगड़ा तो कभी मस्ती 

कभी आंसू तो कभी हंसी

छोटा सा पल और छोटी-छोटी खुशी

एक प्यार की कश्ती

और

ढेर सारी मस्ती बस इसी का ही तो नाम दोस्ती!!

Happy Best Friend Day 2023: कुछ सालों के बाद न जाने क्या समां होगा

कुछ सालों के बाद न जाने क्या समां होगा

पता नहीं कौन सा दोस्त कहां होगा

फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में 

जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।

calender
08 June 2023, 11:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो