Happy New Year 2024: जनवरी कैसे बना साल का पहला महीना? जानिए इसके पीछे का इतिहास
Happy New Year 2024: नया साल आने में बस कुछ ही समय बचे हुए हैं. इस बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, आखिर 1 जनवरी को ही नया साल क्यों मनाया जाता है. तो चलिए इसका इतिहास जानते हैं.
Happy New Year 2024: नया साल शुरू होने में महज 3 बचे हुए हैं. 31 दिसंबर को 12 बजे के बाद नया साल शुरू हो जाता है. इस दिन पुराने साल को अलविदा कहकर नये साल का जश्न मनाया जाता है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि, 1 जनवरी को ही नए साल क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे क्या कारण है? तो चलिए इस आर्टिकल में आज इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं.
1 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं नया साल-
दरअसल, 45 ईसा पूर्व रोमन साम्राज्य में कैलेंडर का चलन हुआ करता था. रोम के तत्कालीन राजा नूमा पोंपिलुस के समय रोमन कैलेंडर 10 महीने के होते थे. उस दौरान साल में 310 दिन और सप्ताह में 8 दिन होते थे. इस कैलेंडर में कुछ समय बाद बदलाव किया गया और जनवरी को कैलेंडर का पहली महीना बना दिया गया. 1 जनवरी को नया साल मनाने की परंपरा साल 1582 ई. के ग्रेगेरियन कैलेंडर की शुरुआत के बाद हुआ.
जनवरी कैसे बना साल का पहला महीना-
साल 1582 से पहले नया साल मार्च में वसंत ऋतु पर शुरू होने पर मनाया जाता था लेकिन जब नूमा ने रोमन साम्राज्य में कैलेंडर में बदलाव किया तब से 1 जनवरी को नया साल मनाया जाने लगा. जनवरी का नाम रोमन के देवता जेनस के नाम से लिया गया है जिनके दो मुंह थे. रोमन के देवता के आगे वाला मुंह को शुरुआत और पीछे वाला को अंत माना जाता था. इसलिए नूमा ने साल के आरंभ के लिए रोमन के देवता जेनस का चयन किया और जनवरी साल का पहला महीना बन गया.