सर्दियों में बेजान और रूखे हो गए हैं बाल? घर पर ही बनाएं ये हेयर मास्क

Winter hair care: सर्दियों में ठंडी हवाएं बालों की नमी छीनकर उन्हें बेजान और रूखा बना देती हैं. इस मौसम में बालों के टूटने और दोमुंहे होने की समस्या बढ़ जाती है. लेकिन महंगे प्रोडक्ट्स की जगह, आप घर पर बनाए गए प्राकृतिक हेयर मास्क से बालों को पोषण और हाइड्रेशन दे सकते हैं. यह मास्क बालों को मजबूत बनाएगा और उनकी खोई हुई चमक को वापस लाएगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Winter hair care: सर्दियों के मौसम में ठंडी और शुष्क हवाएं बालों की नमी छीन लेती हैं, जिससे बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं. इस मौसम में कई लोग बालों के टूटने और दोमुंहे होने की समस्या से जूझते हैं. ऐसे में बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जगह आप घर पर ही प्राकृतिक तरीके से अपने बालों की देखभाल कर सकते हैं.

एक ऐसा उपाय है जो आपके बालों को पोषण देगा और उनकी खोई हुई चमक वापस लाएगा. यह घर पर बनाए जाने वाला हेयर मास्क न केवल आपके बालों को हाइड्रेट करेगा, बल्कि उन्हें मजबूत भी बनाएगा. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका.

दही और शहद का हेयर मास्क

दही और शहद का हेयर मास्क सर्दियों के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है. यह आपके बालों की गहराई से सफाई करता है और उन्हें पोषण देता है.

सामग्री:

  • 2 बड़े चम्मच दही

  • 1 बड़ा चम्मच शहद

बनाने और लगाने का तरीका:

1. एक कटोरी में दही और शहद को अच्छे से मिलाएं.
2. इस मिश्रण को स्कैल्प से बालों के सिरों तक अच्छी तरह लगाएं.
3. इसे 30 मिनट तक सूखने दें.
4. हल्के गुनगुने पानी से बाल धो लें.

इस मास्क के फायदे

  1. दही में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूत बनाता है.

  2. शहद बालों की नमी बनाए रखने में मदद करता है.

  3. यह मास्क बालों की चमक और कोमलता को बढ़ाता है.

सप्ताह में कितनी बार लगाएं?

सर्दियों में इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक या दो बार लगाना पर्याप्त है. इसे नियमित रूप से लगाने से आपके बाल सेहतमंद और चमकदार बनेंगे.

calender
09 January 2025, 01:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो