कई लोग भोजन के कच्चा प्याज का सेवन करते हैं खट्टा रस, प्याज, व्हाइट वाइन, टमाटर, सॉस आदि चीजें हार्टबर्न का कारण बनती है. यह नींद को भी प्रभावित करते हैं.
किसी भी चीज का सेवन करने से पहले जांच लेना चाहिए कि उसमें कैफीन तो नहीं हैं. रात में चाय, कॉफी, चॉकलेट जैसी चीजों का भूलकर भी सेवन नहीं करना चाहिए.
रात में सोते समय ठंडे फलों के सेवन से बचना चाहिए. रात को बिल्कुल भी इस तरह के फलों का सेवन न करें.
रात के समय अधिक तले हुए खाद्यय पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए.
कई लोगों को आप ने देखा होगा कि वह सोने से पहले मिठाई का सेवन कर लेते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए आपकी इस तरह की आदत ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकती है.
रात के समय आप जब भी भोजन बनाएं तो उसमें अधिक मसालों का प्रयोग न करें.