Health Tips: हाथ में हर वक्त निकलता है पसीना, तो हो जाएं सावधान, नस में हो सकती है गंभीर बीमारी

Health Tips: आप ने कुछ लोगों को देखा होगा जिनके हाथों में हर वक्त पानी की तरह पसीना गिरता रहता है. इस तरह की समस्या को नजरअंदाज न करें यह गंभीर समस्या हो सकती है.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • नॉर्मल हो या कम टेंपरेटर अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो इसका सीधा संबंध हाइपरहाड्रोसिस की वजह से होता है.

Health Tips: आप ने देखा होगा अक्सर लोगों के हाथों में गर्मी के समय अधिक पसीना निकलता है वह पसीना ऐसा निकलता है जैसे हाथों से पानी गिर रहा हो. जब आप उनके हाथों का टच करेंगे तो पता चलेगा कि पसीना निकलने के कारण एकदम ठंडे हो रहे हैं. क्या आपके साथ या आपके आसपास ऐसे लोग मौजूद हैं जिनके हाथ से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है.

अगली बार ऐसा कुछ हो तो आप इसे नॉर्मल सझकर नजरअंदाज न करें. क्योंकि नॉर्मल नहीं हैं. हाथ से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है तो समझ जाएं कि यह एक गंभीर बीमारी है जिसका इलाज करना बेहद जरुरी है.

हो सकती ये बीमारी 

नॉर्मल हो या कम टेंपरेटर अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो इसका सीधा संबंध हाइपरहाड्रोसिस की वजह से होता है. अक्सर लोग इस समस्या को हल्के में छोड़ देते हैं और काफी समय तक उस समस्या का इलाज नहीं कर पाते हैं.

क्या है कारण?

जिन लोगों को यह बीमारी उन लोगों ने कभी सोचा है कि पसीना आने का बड़ा कारण क्या हो सकता है. कई हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि नसों का ओवर एक्टिव हो जाना जो कि विटामिन डी और विटामिन बी12 से भी जुड़ा हुआ है.

इसकी वजह से पसीने की ग्रंथि बहुत ज्यादा सक्रिय हो जाती है और हाथों से अधिक पसीना आने लगता है. आपको बता दें कि यह समस्या दोनों विटामिन की कमी से होती है. इसकी वजह से ही हाथों में से पसीना पानी की तरह निकलना शुरू होता है.

calender
17 September 2023, 11:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो