Health Tips: बारिश के मौसम को भले ही रोमांटिक कहा जाता है, लेकिन इस मौसम में कई सारी बिमारियों का भी खतरा बना रहता है. आजकल देशभर के कई जगहों पर 'आई फ्लू' या 'पिंक आई' नाम की बिमारी बच्चों से लेकर बड़ों के बीच में फैल रही है. इन दिनों कंजंक्टिवाइटिस की समस्या (conjunctivitis problems) काफी बढ़ रही है, जिसकी वजह से अब ऑफिस हो या स्कूल, कॉलेज या फिर मेट्रो की हर जगह, जहां देखो लोग काला चश्मा लगाकर घूम रहे हैं. जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आंख से जुड़ी यह बिमारी कितनी गंभीर है.
जानकारी के लिए बता दें कि कंजंक्टिवाइटिस की समस्या हर वर्ष देखने को मिल रही है, जिसका कारण हैं भारी बारिश के चलते हो रहा जलभराव, जिसकी वजह से कई खतरनाक बीमारियां फ़ैल रहीं है. जिसमें से 'आई फ्लू' या 'पिंक आई' नाम की यह बीमारी शामिल है जो आंखों को बुरी तरह से इफ़ेक्ट करती है. यदि आपके पास कोई संक्रमित व्यक्ति है तो हो सकता है उससे फैलकर यह बीमारी आपको भी हो जाये.
यह एक किस्म का बैक्टीरीयल या वायरस या फिर इन्फेक्शन भी हो सकता है, जिसके होने पे आपकी आंखें बुरी तरह से जलने लगेंगी और तो और खुजली और आंख का लाल होने जैसी समस्या होगी.
कंजंक्टिवाइटिस होने पर आपको यह ध्यान रखना है कि आप अपनी पर्सनल हाइजीन का कितना ख्याल रखते हो. इसको और अधिक फैलने से रोकें, साबुन और पानी से हाथों को 24 घंटे में बार - बार धोएं और सफाई का ध्यान रखें.
'पिंक आई' से संक्रमित होने पर आंखों में काफी जलन और दर्द का एहसास होता है इसके लिए आप जितना हो सके आँखों की सफाई रखें और आप इसकी सिकाई भी कर सकते हैं. यदि बात करें आंखों मैं कौन - सी 'आई ड्राप' डालें तो आप बिना किसी एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह के आँखों में कुछ भी प्रयोग न करें, सबसे पहले अपने डॉक्टर्स को बीमारी को दिखाएं वह उसके अनुसार आपको सही आई ड्राप देंगे.
यह फ्लू काफी खतरनाक है जिसके केस दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं, यदि आपको अपनी आंखों में जलन , खुजली जैसी समस्या का एहसास हो तो आप जल्द से जल्द डॉक्टर से सम्पर्क करें और इसका इलाज करवाएं, काला चश्मा जरूर लगाएं जिससे आपके आस - पास के लोग भी इस बीमारी से संक्रमित होने से बचे रहें.
First Updated : Saturday, 29 July 2023