इतना बड़ा बिल, हाय रे दिल...बस फिर अचानक रेस्टोरेंट में ज़मीन पर गिर गया, फिर क्या हुआ?

1 मार्च को हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पूरी घटना इलाके के एक रेस्तरां में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सचिन के पिता सुरेश चंद्र राजसमंद पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात हैं. जिस स्थान पर यह घटना घटी वहां पर लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई. अब यह घटना चर्चा बनी हुई है.  

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

लाइफ स्टाइल न्यूज. देश में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों से लोग डरे हुए हैं . स्वस्थ जीवनशैली के बावजूद राजस्थान व अन्य राज्यों में ऐसी मौतों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला राजस्थान के राजसमंद जिले का है, जहां एक 27 वर्षीय युवक की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पूरी घटना इलाके के एक रेस्तरां में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 27 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है. वह राजसमंद नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थे. वह जिले के टीवीएस चौक स्थित केलवा रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे, जिसके बाद वह बिलिंग काउंटर पर गए और उन्हें बिल थमा दिया गया. इस दौरान वह बिल्कुल सही थे. बिल देखने के बाद जैसे ही उसने अपने पर्स से पैसे निकाले, वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. पूरी घटना रेस्तरां में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. बताया जाता है कि यह घटना 1 मार्च को घटित हुई थी.

इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया

घटना के तुरंत बाद रेस्टोरेंट के कर्मचारी और आसपास के लोग सचिन को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. साथ ही, उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है. 1 मार्च को हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मृतक सचिन के पिता सुरेश चंद्र राजसमंद पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात हैं.

calender
04 March 2025, 02:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag