शांति और सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो दिल्ली-एनसीआर के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशनों पर जाएं

यहां कम भीड़-भाड़ वाले स्थान भी हैं जो आपको शांतिपूर्ण अनुभव देंगे. यहां आपको प्रकृति के करीब रहने का भी अवसर मिलेगा. यदि आप जल्द ही एक छोटी लेकिन यादगार यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

लाइफ स्टाइल न्यूज. गर्मियों में चिलचिलाती धूप से बचने और कुछ शांतिपूर्ण पल बिताने के लिए हर कोई हिल स्टेशनों पर जाने की योजना बनाता है. गर्मी से राहत पाने के लिए यह बेहतर विकल्प है. यदि आप दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद या मेरठ में रहते हैं, तो आपके लिए आस-पास कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं. यहां कुछ घंटों की ड्राइव करके पहुंचा जा सकता है. उत्तराखंड और हिमाचल की घाटियों में स्थित ये हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और साहसिक खेलों के लिए प्रसिद्ध हैं. जहां ऋषिकेश और हरिद्वार आध्यात्मिक और साहसिक स्थलों के रूप में जाने जाते हैं, वहीं नैनीताल, औली और रानीखेत जैसे हिल स्टेशन आपको पहाड़ों की सुंदरता का अद्भुत अनुभव देते हैं.

ऋषिकेश

मेरठ से ऋषिकेश तक लगभग दो घंटे की ड्राइव करके पहुंचा जा सकता है. यहां आप गंगा नदी के तट पर योग कर सकते हैं. इसके अलावा आप रिवर राफ्टिंग का भी आनंद ले सकते हैं. आप यहां बंजी जंपिंग भी कर सकते हैं.

रानीखेत

रानीखेत को 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है. यहां के हरे-भरे जंगल, बर्फ से ढके पहाड़ और शांत वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. चौबटिया गार्डन और झूला देवी मंदिर यहां के मुख्य आकर्षण हैं. यहां आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा. यह यात्रा आपके लिए यादगार बन जाएगी. एक बार यहां आने के बाद आप बार-बार यहां आना चाहेंगे.

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा कुमाऊं में स्थित एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पर्वतीय स्थल है. आप यहां आकर हिमालय की कुमाऊं पर्वत श्रृंखला का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

कनाताल

कनाताल उत्तराखंड में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है. यह जगह जितनी खूबसूरत दिखती है, उतनी ही शांतिपूर्ण भी है. यहां आप धनोल्टी इको पार्क का आनंद ले सकते हैं और जंगलों में ट्रैकिंग भी कर सकते हैं.

नैनीताल

उत्तराखंड का नैनीताल लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है. इसे 'झीलों का शहर' भी कहा जाता है. नैनी झील, नैना देवी मंदिर और स्नो व्यू प्वाइंट यहां के पर्यटक आकर्षण हैं. आपको बता दें कि आप यहां अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं. नैनीताल घूमने के लिए दो से तीन दिन का समय पर्याप्त है.

calender
17 March 2025, 02:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो