हार्ट अटैक से कितना अलग है सीने का दर्द? जानें कैसे पाएं राहत

Chest Pain vs Heart Attack: सीने में दर्द होना आम बात है, लेकिन हर बार यह हार्ट अटैक का संकेत नहीं होता. कई बार गैस, तनाव या मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भी ऐसा हो सकता है. हार्ट अटैक और सामान्य सीने के दर्द के बीच फर्क समझना जरूरी है ताकि सही समय पर जरूरी कदम उठाए जा सकें.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Chest Pain vs Heart Attack: सीने में दर्द महसूस होना एक आम समस्या है, लेकिन हर बार यह हार्ट अटैक का संकेत नहीं होता. कई बार गैस, तनाव, मांसपेशियों में खिंचाव या अन्य कारणों से भी सीने में दर्द हो सकता है. हालांकि, हार्ट अटैक और सामान्य सीने के दर्द के बीच के अंतर को पहचानना बेहद जरूरी है, ताकि सही समय पर जरूरी कदम उठाए जा सकें.

विशेषज्ञों के अनुसार, अगर सीने में दर्द कुछ मिनटों तक रहता है और अन्य लक्षणों के साथ आता है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. वहीं, हल्का दर्द जो कुछ देर बाद खुद ही ठीक हो जाता है, वह किसी अन्य वजह से हो सकता है. इस लेख में हम हार्ट अटैक और सामान्य सीने के दर्द के बीच के अंतर को समझेंगे और राहत पाने के कुछ आसान तरीके जानेंगे.

हार्ट अटैक और सामान्य सीने के दर्द में क्या अंतर है?

  1. हार्ट अटैक का दर्द: यह आमतौर पर तेज, दबाव जैसा या जलन महसूस कराने वाला दर्द होता है, जो कुछ मिनटों तक बना रहता है. दर्द अक्सर बाएं हाथ, गर्दन, जबड़े या पीठ तक फैल सकता है.

  2. सामान्य सीने का दर्द: यह गैस, एसिडिटी, मांसपेशियों में खिंचाव या चिंता के कारण हो सकता है. यह दर्द आमतौर पर हल्का होता है और शरीर की स्थिति बदलने या दवा लेने पर कम हो जाता है.

कब हो सकती है हार्ट अटैक की आशंका?

अगर सीने के दर्द के साथ निम्नलिखित लक्षण भी दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें:

  • सांस लेने में दिक्कत

  • पसीना आना

  • चक्कर आना या बेहोशी महसूस होना

  • मतली या उल्टी आना

  • हाथों या कंधे में तेज दर्द

सीने के दर्द से राहत पाने के आसान उपाय

  1. अगर गैस या एसिडिटी के कारण दर्द हो तो गुनगुना पानी पीएं और हल्का टहलें.

  2. तनाव से होने वाले दर्द के लिए गहरी सांस लेने की तकनीक अपनाएं और रिलैक्स करने की कोशिश करें.

  3. अगर दर्द मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हो तो हल्की मालिश या गर्म सेंक करें.

  4. लगातार दर्द या बार-बार होने वाला दर्द डॉक्टर से चेकअप कराएं ताकि किसी गंभीर बीमारी की संभावना को दूर किया जा सके.

हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर करें हार्ट को मजबूत

  • नियमित एक्सरसाइज़ करें और हेल्दी डाइट लें.

  • ज्यादा ऑयली और प्रोसेस्ड फूड से बचें.

  • तनाव कम करें और पर्याप्त नींद लें.

  • नियमित हेल्थ चेकअप करवाएं, खासकर अगर परिवार में हार्ट डिजीज का इतिहास हो.

डॉक्टर से सलाह

सीने का दर्द हमेशा हार्ट अटैक का संकेत नहीं होता, लेकिन इसे नजरअंदाज करना भी सही नहीं है. अगर दर्द असामान्य लगे या बार-बार हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. सही जानकारी और सावधानी से आप अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं.

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स की राय लें.

calender
16 February 2025, 03:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो