कितनी तेजी से फैलता है HMPV वायरस? जानें कैसे है कोरोना से अलग

HMPV Symptoms: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में हाल ही में भारत में बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि HMPV के लक्षण कोविड-19 जैसे होते हैं, लेकिन यह वायरस कोरोना की तरह तेजी से नहीं फैलता. यह एक संक्रामक रोग है, जो इंसान से इंसान में फैल सकता है. सरकार इस वायरस पर निगरानी बनाए हुए है और लोगों को बचाव के उपायों की सलाह दी जा रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

HMPV Symptoms: ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों में हाल के दिनों में भारत में बढ़ोतरी देखी गई है. अब तक इस वायरस के 8 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अधिकांश बच्चे प्रभावित हुए हैं. मंगलवार को नागपुर में 13 साल की लड़की और 7 साल के लड़के में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई, दोनों को लगातार सर्दी और बुखार की शिकायत थी. देश के चार राज्यों में इस वायरस के मामलों के बाद सरकार निगरानी बनाए हुए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि यह वायरस नया नहीं है, और इसके मामलों पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है. लेकिन, इस वायरस की बढ़ती संख्या के बीच यह सवाल उठता है कि क्या HMPV कोरोना वायरस की तरह तेजी से फैलता है और इससे बचने के लिए कौन से उपाय अपनाए जा सकते हैं.

एचएमपीवी के लक्षण कोविड-19 जैसे होते हैं, जिससे लोगों में भ्रम हो सकता है. खासकर छोटे बच्चों पर इसका प्रभाव अधिक देखा जा रहा है. हालांकि, कोरोना की तरह यह वायरस तेजी से नहीं फैलता, लेकिन फिर भी यह एक संक्रामक रोग है जो इंसान से इंसान में फैल सकता है. आइए जानते हैं कि HMPV वायरस कैसे फैलता है और इससे बचाव के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं.

HMPV और कोविड के बीच अंतर 

HMPV (ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस) और कोविड-19 के लक्षण काफी हद तक समान हैं. दोनों ही वायरस सर्दी, बुखार, खांसी, गले में खराश और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण उत्पन्न करते हैं. हालांकि, HMPV वायरस कोरोना वायरस से कम संक्रामक है और इसके फैलने की गति भी धीमी होती है. ठंड के मौसम में यह वायरस अधिक सक्रिय हो सकता है, जिससे सर्दी-जुकाम जैसे फ्लू के लक्षण सामान्य हो जाते हैं.

छोटे बच्चों में गंभीर रूप से प्रभावी

HMPV वायरस खासकर छोटे बच्चों में गंभीर रूप से प्रभावी हो सकता है, और उनकी सांसों में घरघराहट जैसी समस्या भी हो सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर किसी बच्चे को जुकाम, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

HMPV वायरस कैसे फैलता है?

एचएमपीवी वायरस एक संक्रामक वायरस है जो मुख्य रूप से हवा के माध्यम से फैलता है. यह इंसान से इंसान में खांसी, छींक या संक्रमित सतहों को छूने से फैल सकता है. हालांकि, कोरोना के मुकाबले यह वायरस ज्यादा तेजी से नहीं फैलता, फिर भी इसका संक्रमण काफी सामान्य है. छोटे बच्चों में इसके लक्षण तेजी से दिख सकते हैं, इसलिए उन्हें बचाव के उपायों का पालन करना बेहद जरूरी है.

HMPV से बचाव के लिए क्या करें?

एचएमपीवी वायरस के लिए कोई विशिष्ट एंटीबायोटिक या एंटीवायरल दवा नहीं है, और न ही इसके लिए कोई वैक्सीन अभी तक विकसित हुई है. ऐसे में सबसे अच्छा उपाय बचाव है. यहां कुछ प्रमुख बचाव उपाय दिए गए हैं, जो इस वायरस से बचने में मददगार हो सकते हैं:

  • मास्क पहनें – सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने से वायरस के फैलने का खतरा कम होता है.

  • साफ-सफाई का ध्यान रखें – हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें.

  • भीड़-भाड़ से बचें – अगर संभव हो तो भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.

  • सुरक्षित दूरी बनाए रखें – अगर किसी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं तो कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.

  • इम्यूनिटी बढ़ाने के उपाय – स्वस्थ आहार, नियमित एक्सरसाइज और पर्याप्त नींद से शरीर की इम्यूनिटी मजबूत रहती है. हरी सब्जियां और फल खाने से शरीर को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं.

बच्चों के लिए विशेष सावधानियां

यदि घर में छोटे बच्चे हैं, तो उनके लिए खास सावधानियां बरतना जरूरी है. बच्चों में इस वायरस के लक्षण जल्दी और गंभीर रूप से प्रकट हो सकते हैं. अगर बच्चा जुकाम-बुखार से परेशान है और सांस लेने में परेशानी महसूस करता है, तो इसे तुरंत अनदेखा न करें और डॉक्टर से सलाह लें.

लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें

HMPV वायरस कोविड-19 की तरह तेजी से नहीं फैलता, लेकिन यह एक संक्रामक रोग है और बच्चों में इसके प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसके लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं, लेकिन अगर सही समय पर ध्यान नहीं दिया जाए तो यह गंभीर हो सकता है. बेहतर है कि इस वायरस से बचाव के लिए सावधानियां बरती जाएं और लक्षणों के दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह ली जाए.

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
08 January 2025, 10:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो