Swasth Raho Mast Raho: पिछले एक महीने से दुनिया के कई देश खतरनाक मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) संक्रमण का प्रकोप झेल रहे हैं. अफ्रीकी देश कांगो इससे सबसे अधिक प्रभावित है. इसके अलावा यूएस-यूके और पाकिस्तान सहित कई अन्य देशों में भी एमपॉक्स के मामले रिपोर्ट किए जाते रहे हैं. हालिया रिपोर्ट में भारत में भी लोगों को अलर्ट हो जाने की सलाह दी गई है.

बता दें कि अब भारत में भी रोगी की पहचान की गई है, इससे लोगों में डर बन गया है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी लोगों को संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. जानिए डॉक्टरों ने इससे बचने की क्या सलाह दी है.