समझ नहीं आता कौन सा लिपस्टिक लगाना सही ऐसे चुनें अपने लिए परफेक्ट शेड

Perfect lipstick shade: लिपस्टिक हर महिला की खूबसूरती को निखारने का अहम हिस्सा है, लेकिन सही शेड चुनना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. गलत शेड लुक खराब कर सकता है, जबकि परफेक्ट शेड आपकी खूबसूरती को बढ़ाता है. कुछ आसान टिप्स की मदद से आप अपने लिए सही लिपस्टिक शेड आसानी से चुन सकती हैं.

calender

Perfect lipstick shade: हर महिला की खूबसूरती को निखारने के लिए लिपस्टिक एक जरूरी मेकअप प्रोडक्ट है. लेकिन सही शेड का चुनाव करना कभी-कभी बेहद मुश्किल हो जाता है. गलत शेड आपके लुक को बिगाड़ सकता है, वहीं परफेक्ट शेड आपके चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकता है.  

अगर आप भी सही लिपस्टिक शेड चुनने में कंफ्यूज रहती हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान टिप्स, जो आपके लिए परफेक्ट शेड चुनने में मदद करेंगे.  

अपनी स्किन टोन के अनुसार चुनें

लिपस्टिक का सही शेड चुनने के लिए सबसे जरूरी है अपनी स्किन टोन को समझना.  स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक का शेड चुनने से आपकी खूबसूरती निखरती है और आप अधिक कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं.

  • फेयर स्किन: हल्के पिंक, कोरल और न्यूड शेड्स बेस्ट रहेंगे.  

  • मीडियम स्किन: डस्टी रोज़, मउव और बेरी टोन ट्राई करें.  

  • डार्क स्किन: डीप रेड, प्लम और ब्राउन शेड्स बेहतरीन दिखेंगे.  

मौकों के अनुसार शेड चुनें  

हर मौके पर एक ही लिपस्टिक शेड लगाना सही नहीं होता.  

  • ऑफिस या फॉर्मल मीटिंग: न्यूड और लाइट पिंक शेड्स परफेक्ट हैं.  

  • पार्टी या इवेंट: रेड, बरगंडी और शिमर शेड्स ट्राई करें.  

  • डेली वेयर: हल्के कोरल और सॉफ्ट टोन बेस्ट रहेंगे.  

अपनी लिप शेप को ध्यान में रखें  

लिपस्टिक का चुनाव आपकी लिप शेप पर भी निर्भर करता है.  पतले होंठों के लिए हल्के और ग्लॉसी शेड्स चुनें और भरे हुए होंठों पर मैट फिनिश के गहरे रंग शानदार दिखते हैं.  

ट्रेंड और पर्सनल स्टाइल का ध्यान रखें  

भले ही ट्रेंड में कौन सा शेड चल रहा हो, अपने पर्सनल स्टाइल और पसंद को प्राथमिकता दें. ऐसा शेड चुनें, जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाए.  

लिपस्टिक खरीदने से पहले करें ट्रायल 

लिपस्टिक का ट्रायल करना बेहद जरूरी है. स्टोर में टेस्टर्स का उपयोग कर अपने लिए बेस्ट शेड चुनें. अपनी उंगलियों के पिछले हिस्से पर लिपस्टिक लगाकर ट्रायल करें, यह आपके लिप्स के नेचुरल टोन से मेल खाता है. First Updated : Friday, 10 January 2025