Lifestyle: प्रभावी इंटरव्यू की कैसे करें तैयारी, जानते हैं कुछ ख़ास बातें......
Lifestyle: किसी से मिलने के बारे में कहा जाता है कि फर्स्ट इम्प्रेशन इज़ लास्ट इम्प्रेशन. इसी सोच के साथ हम किसी भी इंटरव्यू में जाते हैं. सो तरह के सवाल मन में होते हैं कि किस तरह से बात करना अच्छा होगा, क्या बोलना है, क्या नहीं बोलना है. इन्ही सारे सवालों के बीच हम कुछ गलतियां कर कर देते हैं जिससे इंटरव्यू अच्छा नहीं हो पाता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से इंटरव्यू क्रैक कर सकते हैं.
Effective Interview
किसी से मिलने के बारे में कहा जाता है कि फर्स्ट इम्प्रेशन इज़ लास्ट इम्प्रेशन. इसी सोच के साथ हम किसी भी इंटरव्यू में जाते हैं. सो तरह के सवाल मन में होते हैं कि किस तरह से बात करना अच्छा होगा, क्या बोलना है, क्या नहीं बोलना है. इन्ही सारे सवालों के बीच हम कुछ गलतियां कर कर देते हैं जिससे इंटरव्यू अच्छा नहीं हो पाता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से इंटरव्यू क्रैक कर सकते हैं.
Effective Interview
इंटरव्यू में अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिससे हम घबरा सकते हैं. इस तरह की स्तिथि में तेज़ सोच और समस्या समाधान कौशल की आवश्यकता होती है. इसी लिए उम्मीदवारों को अपने सोचने की छमता को बढ़ाने की ज़रूरत होती है. जिससे घुमा फिर के सवाल पूछे जाने पर भी आप अपना जवाब दे पाएं.
Effective Interview
इंटरव्यू लेने वाला आपकी बॉडी लैंग्वेज देखता है. इस लिए इंटरव्यू में बॉडी लैंग्वेज का ख़ास ध्यान रखना चाहिए ताकि सामने वाले को दिखे की आपके अन्दर आत्मविश्वास है. किस तरह से इंटरव्यू में बैठना है, किस तरह से बोलना है, इस पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी होता है.
Effective Interview
कहते हैं कि अच्छा श्रोता ही अच्छा वक्ता भी होता है, इसलिए कभी भी किसी के सामने बैठे हैं तो पहले उसको पूरा सुनना चाहिए. जब एक की बात खत्म हो जाए उसके बाद ही आपको प्रतिकिर्या देनी चाहिए. बीच में किसी को रोकना टोकना नहीं चाहिए. ऐसा करने से सामने वाले पर आपका इम्प्रेशन अच्छा नहीं पढ़ता है.
Effective Interview
अच्छा संचार कौशल हर जगह की काम आता है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण होता है आई कांटेक्ट बनाए रखना, बात करते हुए कभी भी नज़र नहीं चुरानी चाहिए. अपने विचारों को साफ़ तौर पर व्यक्त करने का कौशल आपके अन्दर होना चाहिए. जिससे कम शब्दों में ही अपनी बात सामने वाले तक पहुंचाई जा सके.
Effective Interview
इसके अलावा आपसे एक सवाल अक्सर किया जायेगा कि आप इस कंपनी से क्यों जुड़ना चाहते है. इस सवाल का जवाब देने के लिए आपको कंपनी के बारे में सब पता होना चाहिए ताकि एक अच्छा जवाब सामने वाले को मिल सके. कंपनी की अचीवमेंट क्या क्या हैं, कब वो शुरू हुई, क्या उसकी स्टोरी रही, सब आपको जानना चाहिए.