फटाफट सूई में कैसे डालें धागा, आप भी ये निजा टेक्निक देख रह जाएंगे दंग

सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सूई में धागा डालने का सबसे आसान तरीका बताया गया है. इस तरीके को इस्तेमाल कर आप भी सूई में आसानी से धागा डाल सकते हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

हाइलाइट

  • सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सूई में धागा डालने का सबसे आसान तरीका बताया गया है. इस तरीके को इस्तेमाल कर आप भी सूई में आसानी से धागा डाल सकते हैं.

कभी आपने सूई में धागा डालने काम किया है या नहीं. अगर किया है तो आपको पता होगा कि सूई में धागा डालना कितना ही मुश्किल काम है. इस काम को करने में लोगों को नानी याद आ जाती है. घर में बुजुर्ग महिलाएं जब सिलाई का काम करती हैं तो सूई में धागा डालने के लिए अक्सर दूसरों की मदद लेते नजर आथी हैं. अब लोगों ने इसका भी आसान और सरल उपाय खोज निकाला है. इन दिनों एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धागे को सूई में डालने का आसान तरीका बताया गया है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं. वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

टेबलेट के रेपर का किया इस्तेमाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे फटाफट सूई में धागा डाला जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में एक टैबलेट के खाली स्ट्रिप का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगले ही पल उसे कैंची की मदद से किनारे से बिल्कुल लंबा और पतला काट लिया जाता है. इसके बाद सुई में डालकर, उसमें धागा फंसाकर खींच लिया जाता है. देखा जा सकता है कि इस तरीके से कितनी जल्दी बड़ी ही सुई में धागा घुस जाता है.

सुई में आसानी से धागा डालने का देसी जुगाड़
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को reenachauhan837 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके एक शख्स ने लिखा,सुई में छेद काफी बड़ा पहले ही है, फिर भी नहीं दिख रहा तो हैक नहीं आंख के इलाज की जरूरत है. दूसरे यूजर ने लिखा, काफी शानदार आइडिया है, काम आसान हो जाएगा. तीसरे यूजर ने लिखा,यह तो बच्चा भी डाल सकता है जब सुई का छेद इतना बड़ा हो तो.

calender
27 November 2024, 02:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो