Bleeding Gums: मसूड़ों से खून निकलने की क्या होती है वजह हो सकते हैं इस इन्फेक्शन के शिकार

दांतों की सफ़ाई अच्छी तरह करना बेहद ज़रूरी होता है. सही तरह से सफ़ाई नहीं होने पर दांतों के बीच टार्टर, प्लाक और गंदगी जमा हो जाती है. जिससे दांतों में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं.

calender

Bleeding Gums: ब्रश करते समय मसूड़ों से खून निकलना आम समस्या होती है, जिसको बहुत से लोग नज़रंदाज़ कर देते हैं. वहीं कुछ के मसूड़ों से बिना ब्रश किये भी खून निकलता है. इसको नज़रंदाज़ करने से परेशानी बढ़ सकती है. बहुत से लोगों को इस परेशानी की असल वजह पता ही नहीं होती है. आज आपको बताएंगे की मसूड़ों से खून निकलने की असल वजह क्या होती है?

बैक्टीरिया पैदा होने से होता है इन्फेक्शन  

जोज़मर्रा के कामों में एक हमारा सबसे ज़रूरी काम होता है अपनी साफ़ सफाई का ध्यान रखना. अपने दिन की शुरुआत ज़्यादातर लोग अपने दांतों की सफाई से करते हैं. दांतों की सफ़ाई अच्छी तरह करना बेहद ज़रूरी होता है. सही तरह से सफ़ाई नहीं होने पर दांतों के बीच टार्टर, प्लाक और गंदगी जमा हो जाती है. जिससे दांतों में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं. जिस की वजह से इन्फेक्शन होने का ख़तरा बढ़ जाता है. जिन लोगों के दांत से बिना ब्रश किये भी खून आता है वो बैक्टीरिया बन जाने पर होता है. जिसको पायरिया भी कहा जाता है. 


क्यों होता है पायरिया?

दांतों की सही तरह से सफाई नहीं होने पर मसूड़ों और दांतों में कीटाणु बन जाते हैं. जिससे मसूड़ों से खून आता है, इसके कई कारण होते हैं जैसे दांतों की सही तरीके से सफ़ाई न होना, रोज़ ब्रश न करना, पान-मसाला खाना, ज्यादा खट्टी चीजें खाना और ठंडा-गर्म खाना. इससे मसूड़े कमज़ोर होने लगते हैं. जिसको डायबिटीज़ होती है उसके साथ भी मसूड़ों से खून आने की समस्या हो जाती है, मसूड़े फूल जाते हैं. कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट से भी पायरिया हो सकता है.

विटामिन सी की कमी 
 
ओरल हेल्थ में दिक्कत होने के कारण मुंह से जुड़ी समस्या होने लगती है. दांतों का कमजोर मसूड़ों से खून आने की समस्या हो जाती है. विटामिन सी हमारे शरीर के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व है और इसका सेवन किया जाना बहुत ज़रूरी होता है. 


  First Updated : Tuesday, 20 June 2023