आंखों को देखकर पहचाने कैंसर है या नही, जानें कैसे चल सकता है पता

Eye Warning Signs: आज के समय में कैंसर कई लोगों को हो रहा है. इसका इलाज मुमकिन तो है लेकिन काफा कम लोग इससे बच पाते हैं. अगर आपकी आंखों में खुजली, सूखापन या दर्द हो रहा है, तो इसके पीछे स्क्रीन पर बहुत ज्यादा समय बिताने के अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं. जानिए हमारी आंखें हमारी सेहत को लेकर क्या कहती हैं.

calender

Eye Warning Signs:  समय और उम्र के साथ आंखों से देखना थोड़ा कठिन हो सकता है, मगर हाल ही में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि आंखों की समस्या से भूलने की बीमारी का खतरा 19 % तक बढ़ सकता है. अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बताया कि आंखों की दृष्टि का इलाज करते समय कुछ ऐसे अन्य लक्षण भी मिलते हैं जो कई गंभीर बीमारियों का संकेत होते हैं. चलिए, जानते हैं ऐसे ही 7 संकेतों के बारे में.

इन 7 संकेतों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

आंखों में बुलबुले फूटना

अचानक आंखों में दर्द उठना या आंखों की पीछे की दीवारों पर बुलबुले जैसा दिखना खतरनाक हैय इस स्थिति में तुरंत किसी डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है.  इसे एन्यूरिज्म का संकेत कह सकते हैं. एन्यूरिज्म में आंखों की दीवारें असामान्य तरीके से चौड़ी और फूलने लगती हैं. एन्यूरिज्म से दोहरी दृष्टि, चक्कर आने की समस्या हो सकती है. एन्यूरिज्म शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है.

ट्यूमर 

ट्यूमर के कई प्रकार के संकेत होते हैं: आंखों में इसके संकेत कुछ इस प्रकार के होते हैं. देखने में परेशानी होना, धुंधला दिखना, काला धब्बा आना या फिर डबल विजन ट्यूमर के संकेत हो सकते हैं

तेज रोशनी से चिड़चिड़ाहट

आंखों का तेज रोशनी से परेशान होना या न देख पाना कुछ-कुछ स्थिति में सामान्य हो सकता है, लेकिन कुछ मामलों में यह किसी भयावह बीमारी का संकेत भी हो सकता है. जैसे कि ल्यूपस, ल्यूपस एक ऑटोइम्यून की बीमारी है जिसमें शरीर रोगों से लड़ने में मुश्किलों का सामना करता है. ल्यूपस की बीमारी गंभीर हो जाए तो हार्ट स्ट्रोक और हार्ट अटैक आ सकता है.

स्किन कैंसर का संकेत

आंखों से स्किन कैंसर का संकेत भी मिलता है. इसमें आंखों के ऊपर, नीचे या कोनों में कैंसर सेल्स बन सकते हैं. पलकों पर ठोस त्वचा होना भी कैंसर का संकेत है. आंखों में कुछ होने का अहसास भी स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है. First Updated : Thursday, 26 September 2024