How to Keep Water Cold in Matka :लोग आज के समय में मटके का ठंडा पानी सेहत के लिए बेहद लाभकारी साबित होता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मटके पानी ठंडा नहीं हो पाता. जब हम नया-नया मटका लेते हैं तो शुरुआत में तो पानी ठंडा होता है, लेकिन कुछ समय बाद पानी ठंडा होना बंद हो जाता है. ऐसे पानी को ठंडा रखने के लिए कुछ टिप्स को आप फॉलो कर सकते हैं.
अधिकत लोग मटके को किचन के स्लैब में रखते हैं, ऐसे में जब स्लैब का फर्श गर्म होने लगता है तो गर्मी होने की वजह से मटके पर भी एसर देखने को मिलता है. जिसके कारण पानी अच्छे से ठंडा नहीं हो पाता है, ऐसे में आप किसी मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप मार्कट से मिट्टी का कोई बर्तन या सिकोरा खरीद लें. इसके बाद मटके के पानी को उसके उपर पानी भरकर रखें. ऐसा करने से पानी डायरेक्ट फर्श के संपर्क में नहीं आएगा और पानी एकदम ठंडा बना रहेगा.
मटके में पानी को ठंडा करने के लिए कपड़े की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको 2 से 3 मीटर सूती कपड़ा को अच्छे से भिगो लें. इसके बाद इस कपड़े को मटके के चारों तरफ लपेट दें. आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की कपड़ा सूखे ना. जब भी कपड़ा सूखने लगे उसको दौबारा से गीला कर दें. ऐसा करने से मटके का पानी ठंडा बना रहेगा.
मटके को खरीदने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है. पानी को ठंडा रखने के लिए पक्की मिट्टी का घड़ा खरीदें. मटका खरीदते समय हाथों से हल्का सा बजाकर देखें. मटका अगर पक्की मिट्टी का होगा तो धीरे से बजाने पर भी तेज आवाज करेगी. ऐसा करने से मटके में पानी हमेशा ठंडा बना रहेगा. First Updated : Sunday, 31 March 2024